{"_id":"6914a66a1048ebcacf0ea8a7","slug":"jjp-gears-up-for-foundation-day-programme-assigns-duties-to-senior-leaders-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-869571-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए जजपा ने कसी कमर, वरिष्ठ नेताओं की लगाई ड्यूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए जजपा ने कसी कमर, वरिष्ठ नेताओं की लगाई ड्यूटी
विज्ञापन
विज्ञापन
सात दिसंबर को जजपा जुलाना में मनाएगी स्थापना दिवस, गांव-गांव जाकर देंगे न्योता
चंडीगढ़। सात दिसंबर को जुलाना में होने वाले जजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर जजपा ने प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा को कार्यक्रम के आयोजक की कमान सौंपते हुए कई महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया है। प्रदेश, जिला और हलका स्तर पर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, जोरा सिंह, रजनी मलिक, धर्मपाल प्रजापत और कृष्ण राठी को कार्यक्रम समन्वय समिति में शामिल किया गया हैं।
वहीं, कार्यक्रम आयोजक समिति में वरिष्ठ नेता डॉ केसी बांगड़, मुकेश सेठी, राहुल शर्मा, दलबीर धनखड़, अश्विनी वर्मा और दीपकमल सहारण को जिम्मेदारी दी हैं। पदाधिकारी कार्यक्रम के लिए लोगों को गांव-गांव जाकर न्योता देंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों के लिए हिसार और जींद जिले में दुष्यंत चौटाला, पानीपत में बृज शर्मा, भिवानी में दिग्विजय सिंह चौटाला और राव अभिमन्यु को जिला प्रभारी बनाया हैं। इसी तरह दादरी, झज्जर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, करनाल व अन्य जिलों में नेताओं को कमान सौंपी गई है।
Trending Videos
चंडीगढ़। सात दिसंबर को जुलाना में होने वाले जजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर जजपा ने प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा को कार्यक्रम के आयोजक की कमान सौंपते हुए कई महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया है। प्रदेश, जिला और हलका स्तर पर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, जोरा सिंह, रजनी मलिक, धर्मपाल प्रजापत और कृष्ण राठी को कार्यक्रम समन्वय समिति में शामिल किया गया हैं।
वहीं, कार्यक्रम आयोजक समिति में वरिष्ठ नेता डॉ केसी बांगड़, मुकेश सेठी, राहुल शर्मा, दलबीर धनखड़, अश्विनी वर्मा और दीपकमल सहारण को जिम्मेदारी दी हैं। पदाधिकारी कार्यक्रम के लिए लोगों को गांव-गांव जाकर न्योता देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम की तैयारियों के लिए हिसार और जींद जिले में दुष्यंत चौटाला, पानीपत में बृज शर्मा, भिवानी में दिग्विजय सिंह चौटाला और राव अभिमन्यु को जिला प्रभारी बनाया हैं। इसी तरह दादरी, झज्जर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, करनाल व अन्य जिलों में नेताओं को कमान सौंपी गई है।