{"_id":"692ed8f6b0431cab270efdb5","slug":"notice-to-centre-haryana-and-others-on-abhay-chautalas-demand-for-z-plus-security-court-news-haryana-news-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1069-886496-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: अभय चौटाला की जेड प्लस सुरक्षा की मांग पर केंद्र, हरियाणा व अन्य को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: अभय चौटाला की जेड प्लस सुरक्षा की मांग पर केंद्र, हरियाणा व अन्य को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
-सत्ताधारी दल से जुड़े सामाजिक तत्वों पर लगाए गए हैं याचिका में आरोप
-अंतराष्ट्रीय गैंगस्टरों से लगातार मिल रही धमकियों को बनाया याचिका में आधार
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। पूर्व विधायक और इनेलो नेता अभय चौटाला की उनके और उनके परिवार के लिए जेड प्लस या जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार व अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्हें पिछले कुछ समय से अज्ञात व्यक्तियों, विदेशी नंबरों और अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। चौटाला ने केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है।
याचिका में सत्ताधारी दल से जुड़े असमाजिक तत्वों पर गंभीर आराेप लगाए गए हैं। याचिका में दर्ज घटनाक्रम के अनुसार 15 जून 2023 से लेकर 15 जुलाई 2025 तक कई बार धमकियां मिलने का दावा किया गया है। चौटाला ने हाईकोर्ट को बताया है कि फोन और व्हाट्सएप संदेश आए। कॉल करने वालों ने कहा, यह आखिरी चेतावनी है और उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। साथ ही याचिका में यह भी आरोप है कि लगातार आवेदन और शिकायतें भेजे जाने के बावजूद राज्य सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई। दायर याचिका में नफे सिंह राठी की हत्या का भी उल्लेख किया गया। याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि उन्हें 24 घंटे केंद्रीय एजेंसी द्वारा जेड प्लस या जेड सुरक्षा श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। नफे सिंह की हत्या में गिरफ्तारियों की लगातार मांग करने और इस मामले में हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की पहल के बाद उनकी सुरक्षा जोखिम और बढ़ गई। यह मुद्दा 27 फरवरी 2024 को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में उठाया था और अगले दिन मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखकर स्वतंत्र जांच की मांग भी की थी।
Trending Videos
-अंतराष्ट्रीय गैंगस्टरों से लगातार मिल रही धमकियों को बनाया याचिका में आधार
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। पूर्व विधायक और इनेलो नेता अभय चौटाला की उनके और उनके परिवार के लिए जेड प्लस या जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार व अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्हें पिछले कुछ समय से अज्ञात व्यक्तियों, विदेशी नंबरों और अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। चौटाला ने केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है।
याचिका में सत्ताधारी दल से जुड़े असमाजिक तत्वों पर गंभीर आराेप लगाए गए हैं। याचिका में दर्ज घटनाक्रम के अनुसार 15 जून 2023 से लेकर 15 जुलाई 2025 तक कई बार धमकियां मिलने का दावा किया गया है। चौटाला ने हाईकोर्ट को बताया है कि फोन और व्हाट्सएप संदेश आए। कॉल करने वालों ने कहा, यह आखिरी चेतावनी है और उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। साथ ही याचिका में यह भी आरोप है कि लगातार आवेदन और शिकायतें भेजे जाने के बावजूद राज्य सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई। दायर याचिका में नफे सिंह राठी की हत्या का भी उल्लेख किया गया। याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि उन्हें 24 घंटे केंद्रीय एजेंसी द्वारा जेड प्लस या जेड सुरक्षा श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। नफे सिंह की हत्या में गिरफ्तारियों की लगातार मांग करने और इस मामले में हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की पहल के बाद उनकी सुरक्षा जोखिम और बढ़ गई। यह मुद्दा 27 फरवरी 2024 को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में उठाया था और अगले दिन मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखकर स्वतंत्र जांच की मांग भी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन