{"_id":"692ed5accadcc3469f0f7871","slug":"state-of-the-art-digital-library-to-be-built-in-tosham-shruti-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-886444-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"तोशाम में बनेगी अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी : श्रुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तोशाम में बनेगी अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी : श्रुति
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंचाई मंत्री ने कहा- लाइब्रेरी में सैकड़ों विद्यार्थी एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकेंगे
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चाैधरी ने कहा कि तोशाम में अत्याधुनिक हाईटेक ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना क्षेत्र में आधुनिक अध्ययन सुविधाओं के नए युग की शुरुआत करेगी और छात्रों व शोधकर्ताओं को उन्नत संसाधन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल लाइब्रेरी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के मार्गदर्शन में बनाई जा रही है। इसके लिए पुराने तहसील परिसर का स्थान चुना गया है।
यहां जारी बयान में मंत्री श्रुति चाैधरी ने कहा कि इस लाइब्रेरी में एक समय में सैकड़ों विद्यार्थियों के बैठकर अध्ययन करने की क्षमता होगी। इसमें एयर कंडीशन वातावरण, हाई-स्पीड इंटरनेट, फायर फाइटिंग सिस्टम, आरामदायक फर्नीचर, मेजेनाइन फ्लोर, ग्रुप डिस्कशन चेंबर्स और ऑडियो-विजुअल रूम जैसी उन्नत सुविधाएं शामिल होंगी। फिजिकल पुस्तकों के साथ-साथ यहां ई-बुक्स और ऑनलाइन अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। लाइब्रेरी में विशेष रूप से भारतीय इतिहास, संस्कृति, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों पर केंद्रित पाठ्य सामग्री उपलब्ध रहेगी। ऑडियो-विजुअल सत्रों के माध्यम से छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का अनुभवात्मक अध्ययन भी मिलेगा। परियोजना पूर्ण होने के बाद परिसर में गार्डन, कैंटीन और अतिरिक्त सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
सिंचाई मंत्री ने बताया कि तोशाम व आसपास क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए माइनरों की सफाई कर पानी की गुणवत्ता सुधारी जा रही है। साथ ही बिजली, सफाई, पेयजल और सड़कों के निर्माण से जुड़ी समस्याओं का समाधान सरकार प्रतिबद्धता के साथ कर रही है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चाैधरी ने कहा कि तोशाम में अत्याधुनिक हाईटेक ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना क्षेत्र में आधुनिक अध्ययन सुविधाओं के नए युग की शुरुआत करेगी और छात्रों व शोधकर्ताओं को उन्नत संसाधन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल लाइब्रेरी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के मार्गदर्शन में बनाई जा रही है। इसके लिए पुराने तहसील परिसर का स्थान चुना गया है।
यहां जारी बयान में मंत्री श्रुति चाैधरी ने कहा कि इस लाइब्रेरी में एक समय में सैकड़ों विद्यार्थियों के बैठकर अध्ययन करने की क्षमता होगी। इसमें एयर कंडीशन वातावरण, हाई-स्पीड इंटरनेट, फायर फाइटिंग सिस्टम, आरामदायक फर्नीचर, मेजेनाइन फ्लोर, ग्रुप डिस्कशन चेंबर्स और ऑडियो-विजुअल रूम जैसी उन्नत सुविधाएं शामिल होंगी। फिजिकल पुस्तकों के साथ-साथ यहां ई-बुक्स और ऑनलाइन अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। लाइब्रेरी में विशेष रूप से भारतीय इतिहास, संस्कृति, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों पर केंद्रित पाठ्य सामग्री उपलब्ध रहेगी। ऑडियो-विजुअल सत्रों के माध्यम से छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का अनुभवात्मक अध्ययन भी मिलेगा। परियोजना पूर्ण होने के बाद परिसर में गार्डन, कैंटीन और अतिरिक्त सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंचाई मंत्री ने बताया कि तोशाम व आसपास क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए माइनरों की सफाई कर पानी की गुणवत्ता सुधारी जा रही है। साथ ही बिजली, सफाई, पेयजल और सड़कों के निर्माण से जुड़ी समस्याओं का समाधान सरकार प्रतिबद्धता के साथ कर रही है।