सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   The bidder who bid Rs 1.17 crore for the VIP number failed to pay the fee, and the bidding will be held again.

Chandigarh-Haryana News: वीआईपी नंबर की 1.17 करोड़ में बोली लगाने वाले ने जमा नहीं कराया शुल्क, दोबारा होगी बोली

विज्ञापन
विज्ञापन
-25 नवंबर को एचआर 88 बी 8888 नंबर की लगी थी सबसे बड़ी बोली
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में वीआईपी नंबर ई-ऑक्शन से खरीदने के लिए पिछले सप्ताह रिकाॅर्ड 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नियमों के अनुसार बोली लगाने वालों को 5 दिनों में शुल्क जमा कराना होता है लेकिन केवल 11 हजार रुपये ही जमा कराए हैं। ऐसे में संबंधित नंबर की दोबारा से बोली होगी जो भी राशि जमा कराई थी वह जब्त होगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के वीआईपी नंबरों की ई-ऑक्शन के माध्यम से बोली लगाता है। पिछले सप्ताह यानी 25 नवंबर की शाम तक ई-ऑक्शन में एचआर 88बी 8888 नंबर की सर्वाधिक ऊंची बोली लगी थी और यह नंबर चरखी दादरी के बाढ़डा का था। बोली के लिए संबंधित नंबर का बेस प्राइज 50000 रुपये था। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, फैंसी परिवार डाॅट जीओवी डाॅट इन पर प्रत्येक सप्ताह फैंसी नंबर प्लेट की नीलामी होती है। इसी बोली के तहत संबंधित नंबर की सबसे ऊंची बोली लगी थी। हरियाणा परिवहन विभाग के आयुक्त अतुल कुमार का कहना है कि जो भी ई-ऑक्शन का पूरा कार्य है वह केंद्रीयकृत है। बैंक या अन्य माध्यम से बोली की रकम जमा करानी होती है और जब शुल्क जमा करा दिया जाता है तब विभाग को इसकी जानकारी होती है। पिछले सप्ताह जो बोली लगी थी संबंधित व्यक्ति ने पूरा शुल्क जमा नहीं कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रत्येक सप्ताह होती है बोली
फैंसी परिवार पोर्टल के माध्यम से शुक्रवार की शाम 5 बजे से सोमवार की सुबह 9 बजे तक बोली में शामिल होने के लिए नंबर चुनना होता है। बुधवार शाम तक बोली होती है और उसी दिन नीलामी का परिणाम घोषित किया जाता है। नीलामी में शामिल होने के लिए फैंसी परिवार पोर्टल पर पंजीकरण कराना होता है। राज्य और उसके बाद आरटीओ वाले जिले का चुनाव करना होता है। जो भी बोली के लिए उपलब्ध नंबर होते हैं उनके बेस प्राइज भी सामने दर्ज होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed