{"_id":"6914d023d2a70f6d5c0a566f","slug":"work-on-several-hospitals-and-medical-colleges-in-the-state-will-be-completed-next-year-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-869758-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: अगले वर्ष अस्पतालों, मेडिकल काॅलेजों का होगा कार्य पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: अगले वर्ष अस्पतालों, मेडिकल काॅलेजों का होगा कार्य पूरा
विज्ञापन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में राज्य प्रगति डैशबोर्ड पर मेगा परियोजनाओं की स
- फोटो : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में राज्य प्रगति डैशबोर्ड पर मेगा परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए। (डीआईपीआरओ)
विज्ञापन
चंडीगढ़। प्रदेश में अगले वर्ष कई अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों के निर्माण का कार्य पूरा होगा। अंबाला छावनी में बन रहे ‘’आज़ादी की पहली लड़ाई’’ के शहीद स्मारक का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अगले वर्ष जनवरी 2026 तक यह कार्य पूरा हो सकता है।
जींद में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का 91 प्रतिशत कार्य हो चुका है और अगले वर्ष दिसंबर तक कार्य पूरा कराने का लक्ष्य है। लगभग 91 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है और इसे अगले वर्ष दिसंबर माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य प्रगति डैशबोर्ड की बैठक में 75 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली मेगा परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि परियोजनाओं में देरी न हो, इससे लागत बढ़ती है। मुख्यमंत्री ने राज्य प्रगति पोर्टल अन्य मेगा परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
युद्ध स्मारक स्टेडियम अंबाला का उन्नयन और बीके (सिविल) अस्पताल फरीदाबाद के परिसर में मातृ एवं शिशु अस्पताल के निर्माण कार्य की समीक्षा की। सेवा ब्लॉक का निर्माण, फरीदाबाद जिले में दिल्ली आगरा रोड एनएच-19 से दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे वाया बल्लभगढ़ मोहना रोड तक 2 लेन के पेव शोल्डर युक्त 4 लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण के निर्माण की जानकारी ली।
इस बीच नूंह में पुराने सीएचसी परिसर में 100 बिस्तरों वाले जिला नागरिक अस्पताल का निर्माण और भारत सरकार के साथ एक संयुक्त उद्यम (एकेआईसी के तहत) एनआईसीडीसी हरियाणा एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर हिसार के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग आदि शामिल रहे।
Trending Videos
जींद में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का 91 प्रतिशत कार्य हो चुका है और अगले वर्ष दिसंबर तक कार्य पूरा कराने का लक्ष्य है। लगभग 91 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है और इसे अगले वर्ष दिसंबर माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य प्रगति डैशबोर्ड की बैठक में 75 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली मेगा परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि परियोजनाओं में देरी न हो, इससे लागत बढ़ती है। मुख्यमंत्री ने राज्य प्रगति पोर्टल अन्य मेगा परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
युद्ध स्मारक स्टेडियम अंबाला का उन्नयन और बीके (सिविल) अस्पताल फरीदाबाद के परिसर में मातृ एवं शिशु अस्पताल के निर्माण कार्य की समीक्षा की। सेवा ब्लॉक का निर्माण, फरीदाबाद जिले में दिल्ली आगरा रोड एनएच-19 से दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे वाया बल्लभगढ़ मोहना रोड तक 2 लेन के पेव शोल्डर युक्त 4 लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण के निर्माण की जानकारी ली।
इस बीच नूंह में पुराने सीएचसी परिसर में 100 बिस्तरों वाले जिला नागरिक अस्पताल का निर्माण और भारत सरकार के साथ एक संयुक्त उद्यम (एकेआईसी के तहत) एनआईसीडीसी हरियाणा एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर हिसार के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग आदि शामिल रहे।