{"_id":"6914cdb00ac60e9cc20cc072","slug":"electricity-theft-charkhi-dadri-news-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-147414-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: 152 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, 21.57 लाख का जुर्माना लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: 152 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, 21.57 लाख का जुर्माना लगाया
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
निगम की टीम की ओर से काटा गया कनेक्शन। स्रोत: बिजली निगम
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिले के शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली निगम के अधिकारियों की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है। निगम की टीमों ने अप्रैल से अक्तूबर में 400 घरों में लगे बिजली मीटरों की जांच की, इनमें से 152 घरों में बिजली की चोरी की जा रही थी। टीम ने इन उपभोक्ताओं पर 21.57 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा टीम की ओर से पिछले लंबे समय से बिजली चोरी के मामलों में बकाया चल रही राशि को भी जमा करवाया गया।
टीमों ने पिछले लंबे समय बिजली चोरी की जुर्माना राशि नहीं भर रहे 226 उपभोक्ताओं से भी 29 लाख 92 हजार रुपये की बकाया राशि जमा करवाई है। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि निगम की टीमें लगातार बिजली चोरी करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। निगम के एसडीओ राकेश कुमार का कहना है कि बिजली की चोरी होने के कारण बिल समय पर जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पाती। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लोगों से बिजली चोरी नहीं करने की अपील की है।
22,900 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन लिए
जिले के सब-अर्बन यानी शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में 22,900 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन लिए हुए हैं। इन क्षेत्रों में लोग बिजली चोरी करने के लिए मेन लाइन में कुंडी लगाकर बिजली चोरी करते हैं। इससे शिकायत केंद्रों पर इन क्षेत्रों में लो वॉल्टेज रहने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और निगम को होने वाले नुकसान को बचाने के लिए बिजली चोरी रोकने को टीमें लगाई गईं।
:::::::
हमारी टीमें बिजली चोरी रोकने व निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। टीमों ने अप्रैल से अक्तूबर तक बिजली चोरी की बकाया व फिलहाल बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए लोगों से 51.49 लाख रुपये की राशि वसूल की है। बिजली चोरों के खिलाफ भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।
-- राकेश कुमार, एसडीओ बिजली निगम, सब-अर्बन।
Trending Videos
टीमों ने पिछले लंबे समय बिजली चोरी की जुर्माना राशि नहीं भर रहे 226 उपभोक्ताओं से भी 29 लाख 92 हजार रुपये की बकाया राशि जमा करवाई है। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि निगम की टीमें लगातार बिजली चोरी करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। निगम के एसडीओ राकेश कुमार का कहना है कि बिजली की चोरी होने के कारण बिल समय पर जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पाती। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लोगों से बिजली चोरी नहीं करने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
22,900 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन लिए
जिले के सब-अर्बन यानी शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में 22,900 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन लिए हुए हैं। इन क्षेत्रों में लोग बिजली चोरी करने के लिए मेन लाइन में कुंडी लगाकर बिजली चोरी करते हैं। इससे शिकायत केंद्रों पर इन क्षेत्रों में लो वॉल्टेज रहने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और निगम को होने वाले नुकसान को बचाने के लिए बिजली चोरी रोकने को टीमें लगाई गईं।
:::::::
हमारी टीमें बिजली चोरी रोकने व निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। टीमों ने अप्रैल से अक्तूबर तक बिजली चोरी की बकाया व फिलहाल बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए लोगों से 51.49 लाख रुपये की राशि वसूल की है। बिजली चोरों के खिलाफ भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।