{"_id":"6914769a5d606d298c0dc172","slug":"explained-the-nuances-of-the-law-and-called-for-spreading-awareness-in-society-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-147415-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: कानून की बारीकियां समझाईं, समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: कानून की बारीकियां समझाईं, समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
व्याख्यान के दौरान छात्राओं को संबोधित करते वक्ता। विज्ञप्ति
विज्ञापन
चरखी दादरी।
बिरोहड़ स्थित राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ और समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में बुधवार को महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनी अधिकारों और सामाजिक मुद्दों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता संजीव गोदारा रहे।
उन्होंने छात्राओं को महिलाओं से जुड़े कानूनी अधिकारों, आत्मरक्षा, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज निषेध कानून तथा कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। गोदारा ने कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं और उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे किसी भी प्रकार के अन्याय या भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठा सकें। उन्होंने छात्राओं को कानून की बारीकियों को समझने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतवीर सिंह ने की। उन्होंने महिला प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं के आत्मविश्वास और सशक्तीकरण के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रश्मि की ओर से किया गया। डॉ. रश्मि ने बताया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं।
कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्राओं व स्टाफ सदस्यों में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सुरेंद्र, डॉ. सीतू, डॉ. रीना, मोनिका व मंजू ने भाग लिया। छात्राओं ने मुख्य अतिथि से संवाद कर अपने प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
Trending Videos
बिरोहड़ स्थित राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ और समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में बुधवार को महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनी अधिकारों और सामाजिक मुद्दों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता संजीव गोदारा रहे।
उन्होंने छात्राओं को महिलाओं से जुड़े कानूनी अधिकारों, आत्मरक्षा, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज निषेध कानून तथा कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। गोदारा ने कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं और उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे किसी भी प्रकार के अन्याय या भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठा सकें। उन्होंने छात्राओं को कानून की बारीकियों को समझने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतवीर सिंह ने की। उन्होंने महिला प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं के आत्मविश्वास और सशक्तीकरण के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रश्मि की ओर से किया गया। डॉ. रश्मि ने बताया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं।
कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्राओं व स्टाफ सदस्यों में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सुरेंद्र, डॉ. सीतू, डॉ. रीना, मोनिका व मंजू ने भाग लिया। छात्राओं ने मुख्य अतिथि से संवाद कर अपने प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया।