{"_id":"6913410d9677b7d0d2050def","slug":"instructions-to-ensure-proper-arrangements-in-night-shelters-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-147398-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: रैन बसेरों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: रैन बसेरों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी।
उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। इसलिए नगर परिषद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रैन बसेरों में उचित व्यवस्था करें, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में न सोए।
रैन बसेरों में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों। पर्याप्त संख्या में साफ-सुथरे और गर्म कंबल, गद्दे और बिस्तर की व्यवस्था की जाए। आंगतुक की रजिस्टर में एंट्री की जाए। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए जाएं।
उन्होंने कहा कि सर्दी बढ़ना शुरू हो गई है। इसके लिए हमें अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। गरीब एवं जरूरतमंद की सेवा करना यह हमारा कर्तव्य होने के साथ-साथ एक नेक कार्य भी है। उन्होंने नगर परिषद सचिव को निर्देश दिए कि वे रैन बसेरों का निरीक्षण करें और सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित शहर में अन्य जगह आवश्यकता अनुसार रैन बसेरों की व्यवस्था करें। साथ ही कस्बों में एक-एक रैन बसेरा स्थापित किए जाएं। सूचना पट्ट लगाए जाएं, जिससे जरूरतमंद लोगों को आसानी से रैन बसेरों तक पहुंचने की जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे संबंधित क्षेत्र में ठंड की वजह से और छत की कमी से किसी की मौत न हो। रात में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ समन्वय करें।
Trending Videos
चरखी दादरी।
उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। इसलिए नगर परिषद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रैन बसेरों में उचित व्यवस्था करें, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में न सोए।
रैन बसेरों में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों। पर्याप्त संख्या में साफ-सुथरे और गर्म कंबल, गद्दे और बिस्तर की व्यवस्था की जाए। आंगतुक की रजिस्टर में एंट्री की जाए। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सर्दी बढ़ना शुरू हो गई है। इसके लिए हमें अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। गरीब एवं जरूरतमंद की सेवा करना यह हमारा कर्तव्य होने के साथ-साथ एक नेक कार्य भी है। उन्होंने नगर परिषद सचिव को निर्देश दिए कि वे रैन बसेरों का निरीक्षण करें और सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित शहर में अन्य जगह आवश्यकता अनुसार रैन बसेरों की व्यवस्था करें। साथ ही कस्बों में एक-एक रैन बसेरा स्थापित किए जाएं। सूचना पट्ट लगाए जाएं, जिससे जरूरतमंद लोगों को आसानी से रैन बसेरों तक पहुंचने की जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे संबंधित क्षेत्र में ठंड की वजह से और छत की कमी से किसी की मौत न हो। रात में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ समन्वय करें।