{"_id":"691473df669338bb8a06f0db","slug":"negligence-in-the-cleanliness-drive-will-not-be-tolerated-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-147417-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: स्वच्छता अभियान में कोताही नहीं होगी सहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: स्वच्छता अभियान में कोताही नहीं होगी सहन
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त तथा नगर परिषद के सचिव को निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता अभियान को निरंतर चलाए रखें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक स्थानों जैसे शिक्षण संस्थान, न्यायालय, अस्पताल, लाइब्रेरी एवं बस स्टैंड इत्यादि के पास कचरा प्रबंधन के लिए कोई भी डंपिंग ग्राउंड नहीं होना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई भी कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना है ताकि सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए निर्धारित किए गए स्थानों से प्रतिदिन निश्चित समय पर सफाई करवाई जाए। साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट तुरंत उपायुक्त कार्यालय में भिजवाई जाए। ये निर्देश शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
Trending Videos
उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई भी कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना है ताकि सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए निर्धारित किए गए स्थानों से प्रतिदिन निश्चित समय पर सफाई करवाई जाए। साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट तुरंत उपायुक्त कार्यालय में भिजवाई जाए। ये निर्देश शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।