सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   New hopes of restored eyesight return at the civil hospital, cataract patients will no longer need to be referred.

Charkhi Dadri News: नागरिक अस्पताल में लौटे आंखों की रोशनी के नए सपने, अब रेफर नहीं करने पड़ेंगे मोतियाबिंद ग्रस्त मरीज

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
New hopes of restored eyesight return at the civil hospital, cataract patients will no longer need to be referred.
नागरिक अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद वार्ड में भर्ती मरीज। 
विज्ञापन
चरखी दादरी। नागरिक अस्पताल में आंखों से संबंधित बीमारियों के ऑपरेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है। पहले दिन, चिकित्सकों की टीम ने सफेद मोतियाबिंद के 6 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया। मरीजों ने राहत की सांस ली और कहा कि अब उन्हें ऑपरेशन के लिए भिवानी या रोहतक पीजीआई नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय नागरिक अस्पताल में ऑपरेशन संबंधी सभी उपकरण समय पर पहुंच गए थे, जिसके बाद यह सुविधा शुरू की गई। पहले दिन नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वरुण मित्तल और उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किए।
Trending Videos

अस्पताल में पर्याप्त उपकरण न होने के कारण मरीजों को भिवानी स्थित जालान अस्पताल भेजा जाता था। चिकित्सकों को भी वहां जाकर ऑपरेशन करना पड़ता था, जिससे मरीजों और चिकित्सकों दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक सप्ताह पहले सभी आवश्यक उपकरण अस्पताल की ओटी में स्थापित किए गए। इसके बाद ही जिला के मरीजों के लिए आंखों के ऑपरेशन की सेवा शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

निजी अस्पतालों की तुलना में सस्ती सुविधा
आमतौर पर निजी अस्पताल मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 15,000 से 1,00,000 रुपये तक वसूलते हैं। अब सरकारी अस्पताल में निशुल्क सुविधा मिलने से मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी। नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन करीब 100 मरीज आंखों की ओपीडी में आते हैं। अब ऑपरेशन के लिए अस्पताल में पर्याप्त उपकरण होने से मरीजों को बाहर रेफर नहीं करना पड़ेगा। नेत्र विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. वरुण मित्तल ने बताया कि अब अस्पताल में सफेद मोतियाबिंद और अन्य आंखों के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। इससे मरीजों का समय और पैसा दोनों बचेगा।
----------
नागरिक अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं। अस्पताल में पहले दिन मोतियाबिंद के 6 ऑपरेशन किए गए। नागरिक अस्पताल में मरीजों के आंखों संबंधी सभी इलाज व ऑपरेशन निशुल्क किए जा रहे हैं। - डॉ. वेदपाल सिंह, कार्यवाहक सीएमओ, नागरिक अस्पताल दादरी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed