{"_id":"691474d5be066af13602afaa","slug":"pensioners-should-submit-their-life-certificates-they-can-also-use-online-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-147416-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: पेंशनभोगी जमा करवाएं जीवन प्रमाण पत्र, ऑनलाइन माध्यम का भी ले सकते हैं सहारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: पेंशनभोगी जमा करवाएं जीवन प्रमाण पत्र, ऑनलाइन माध्यम का भी ले सकते हैं सहारा
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी।
जिला और उप खजाना कार्यालयों से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनभोगी अपना जीवन प्रमाण पत्र संबंधित खजाना कार्यालय, सीएससी या ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते हैं।
जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार दिन निर्धारित किए गए हैं। एफ से जे नाम वाले पेंशन धारक 10 से 14 नवंबर तक जमा करा सकते हैं। के से ओ नाम वाले पेंशन धारक 17 से 21 नवंबर और पी से जेड नाम वाले पेंशन धारक 24 से 28 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं।
खजाना अधिकारी मंजू ने बताया कि ऑनलाइन प्रमाण पत्र स्मार्टफोन से भी बनाया जा सकता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं है। परिवार का कोई भी सदस्य अपने मोबाइल से यह कार्य कर सकता है। इसके लिए जीवन प्रमाण फेस एप तथा आधार फेस आरडी ऐप दोनों सॉफ्टवेयर प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने होंगे। इसके बाद किसी भी पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
Trending Videos
जिला और उप खजाना कार्यालयों से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनभोगी अपना जीवन प्रमाण पत्र संबंधित खजाना कार्यालय, सीएससी या ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते हैं।
जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार दिन निर्धारित किए गए हैं। एफ से जे नाम वाले पेंशन धारक 10 से 14 नवंबर तक जमा करा सकते हैं। के से ओ नाम वाले पेंशन धारक 17 से 21 नवंबर और पी से जेड नाम वाले पेंशन धारक 24 से 28 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
खजाना अधिकारी मंजू ने बताया कि ऑनलाइन प्रमाण पत्र स्मार्टफोन से भी बनाया जा सकता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं है। परिवार का कोई भी सदस्य अपने मोबाइल से यह कार्य कर सकता है। इसके लिए जीवन प्रमाण फेस एप तथा आधार फेस आरडी ऐप दोनों सॉफ्टवेयर प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने होंगे। इसके बाद किसी भी पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।