{"_id":"6914cd61cc7b12c65f07ad49","slug":"strictness-at-checkpoints-has-been-increased-and-thorough-investigations-are-underway-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-147422-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: नाकों पर सख्ती बढ़ाई, गहनता से हो रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: नाकों पर सख्ती बढ़ाई, गहनता से हो रही जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
स्थानीय बस स्टैंड पर जांच करतीं पुलिस टीमें। विज्ञप्ति
विज्ञापन
चरखी दादरी।
दिल्ली में हुए कार में धमाके के बाद बुधवार को भी जिला पुलिस का जांच अभियान जारी रहा। पुलिस ने क्षेत्र में नाकों पर सख्ती बढ़ा दी है। साथ ही संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की त्वरित पहचान के लिए सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जिला पुलिस ने बुधवार को बम स्कवॉयड, डॉग स्कवाॅयड और निगरानी दस्तों के साथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसी परिस्थिति में पुलिस का सहयोग करें ताकि जांच और बचाव कार्य निर्बाध रूप से चलते रहें।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध वस्तु या गतिविधियों की सूचना डायल 112 पर दें
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्श वर्मा ने कहा कि लोग घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें या डायल 112 पर सूचित करें। लोग अफवाहों पर भरोसा न करें।
Trending Videos
दिल्ली में हुए कार में धमाके के बाद बुधवार को भी जिला पुलिस का जांच अभियान जारी रहा। पुलिस ने क्षेत्र में नाकों पर सख्ती बढ़ा दी है। साथ ही संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की त्वरित पहचान के लिए सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जिला पुलिस ने बुधवार को बम स्कवॉयड, डॉग स्कवाॅयड और निगरानी दस्तों के साथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसी परिस्थिति में पुलिस का सहयोग करें ताकि जांच और बचाव कार्य निर्बाध रूप से चलते रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध वस्तु या गतिविधियों की सूचना डायल 112 पर दें
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्श वर्मा ने कहा कि लोग घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें या डायल 112 पर सूचित करें। लोग अफवाहों पर भरोसा न करें।