{"_id":"6914d10a794984aeb90a7e41","slug":"8-policemen-will-handle-traffic-at-bighad-chowk-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-143587-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: बीघड़ चौक पर 8 पुलिसकर्मी संभालेंगे ट्रैफिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: बीघड़ चौक पर 8 पुलिसकर्मी संभालेंगे ट्रैफिक
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद के बीघड़ चौक पर दुपहिया वाहन के दस्तावेज जांचते हुए पुलिसकर्मी स्त्रोत पुलिस विभाग
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहाबाद। शहर के बीघड़ चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी है। पहले यहां केवल चार पुलिसकर्मी तैनात थे, जिससे जाम लगने और दुर्घटनाओं के जोखिम बढ़ने की शिकायतें सामने आई थीं।
इसके अलावा शहर में प्रेशर हॉर्न बजाकर शोर मचाने वाले वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक पुलिस ने एक ही दिन में 10 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके अलावा, डीएसपी रोड, फव्वारा चौक, जवाहर चौक, खेमाखाती चौक, रविदास चौक और भूना रोड पर नशे की हालत में वाहन चलाते मिले 8 वाहन चालकों के चालान भी किए गए।
-- -- -- -
शराब ठेकों और खुले में शराब सेवन पर सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने खुले में शराब पीने और ठेकों के आसपास अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही एक्साइज विभाग को पत्र भेजकर कहा गया कि शराब ठेके हाईवे या सड़क से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर स्थित हों।
-- --
रात्रिकालीन गश्त और सुरक्षा
मिनी बाइपास (हिसार रोड से सिरसा रोड तक) क्षेत्र में रात के समय अंधेरे और असामाजिक गतिविधियों को देखते हुए एसपी ने थाना शहर प्रभारी और सुरक्षा प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि इस मार्ग पर रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाया जाए।
-- -- -
अल्फा सिटी में स्ट्रीट लाइट समस्या का समाधान
अल्फा सिटी में रात के समय स्ट्रीट लाइट बंद रहने की शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रबंधन से संपर्क कर निर्देश दिए कि लाइटें बंद न की जाएं। उपायुक्त द्वारा निर्धारित 18 नवंबर की बैठक तक लाइटें चालू रखी जाएं, ताकि समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।
Trending Videos
फतेहाबाद। शहर के बीघड़ चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी है। पहले यहां केवल चार पुलिसकर्मी तैनात थे, जिससे जाम लगने और दुर्घटनाओं के जोखिम बढ़ने की शिकायतें सामने आई थीं।
इसके अलावा शहर में प्रेशर हॉर्न बजाकर शोर मचाने वाले वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक पुलिस ने एक ही दिन में 10 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके अलावा, डीएसपी रोड, फव्वारा चौक, जवाहर चौक, खेमाखाती चौक, रविदास चौक और भूना रोड पर नशे की हालत में वाहन चलाते मिले 8 वाहन चालकों के चालान भी किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शराब ठेकों और खुले में शराब सेवन पर सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने खुले में शराब पीने और ठेकों के आसपास अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही एक्साइज विभाग को पत्र भेजकर कहा गया कि शराब ठेके हाईवे या सड़क से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर स्थित हों।
रात्रिकालीन गश्त और सुरक्षा
मिनी बाइपास (हिसार रोड से सिरसा रोड तक) क्षेत्र में रात के समय अंधेरे और असामाजिक गतिविधियों को देखते हुए एसपी ने थाना शहर प्रभारी और सुरक्षा प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि इस मार्ग पर रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाया जाए।
अल्फा सिटी में स्ट्रीट लाइट समस्या का समाधान
अल्फा सिटी में रात के समय स्ट्रीट लाइट बंद रहने की शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रबंधन से संपर्क कर निर्देश दिए कि लाइटें बंद न की जाएं। उपायुक्त द्वारा निर्धारित 18 नवंबर की बैठक तक लाइटें चालू रखी जाएं, ताकि समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।