{"_id":"69161eb9cecd53385b0de7ed","slug":"accused-arrested-for-cheating-businessman-on-pretext-of-online-payment-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-143615-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: ऑनलाइन पेमेंट के बहाने व्यापारी से धोखाधड़ी करने का आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: ऑनलाइन पेमेंट के बहाने व्यापारी से धोखाधड़ी करने का आरोपी काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर पुलिस ने आनलाइन पेमेंट धोखाधड़ी करने के आरोपी सीताराम उर्फ गोलू निवासी गांव ढांड को गिरफ्तार कर उसके पास से 16,800 रुपये बरामद किए हैं।
जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि व्हाइट हाउस दुकान के संचालक विनोद मेहता ने शिकायत दी थी कि 8 नवंबर की शाम करीब 6:10 बजे एक ग्राहक उसके शोरूम पर आया और 16,975 रुपये कीमत के कपड़े खरीदे। आरोपी ने ऑनलाइन भुगतान का दिखावा करते हुए मोबाइल फोन की स्क्रीन दिखाई और वहां से चला गया।
बाद में व्यापारी ने खाते की जांच की तो उनमें कोई भुगतान प्राप्त नहीं होने के बारे में पता चला। शिकायतकर्ता ने शोरूम की सीसीटीवी फुटेज देखकर और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान सीताराम निवासी गांव ढांड के रूप में की।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी बस अड्डा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 16,800 रुपये बरामद किए हैं।
Trending Videos
जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि व्हाइट हाउस दुकान के संचालक विनोद मेहता ने शिकायत दी थी कि 8 नवंबर की शाम करीब 6:10 बजे एक ग्राहक उसके शोरूम पर आया और 16,975 रुपये कीमत के कपड़े खरीदे। आरोपी ने ऑनलाइन भुगतान का दिखावा करते हुए मोबाइल फोन की स्क्रीन दिखाई और वहां से चला गया।
बाद में व्यापारी ने खाते की जांच की तो उनमें कोई भुगतान प्राप्त नहीं होने के बारे में पता चला। शिकायतकर्ता ने शोरूम की सीसीटीवी फुटेज देखकर और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान सीताराम निवासी गांव ढांड के रूप में की।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी बस अड्डा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 16,800 रुपये बरामद किए हैं।