{"_id":"69137b13f0c8cbdfcf0b0c17","slug":"after-the-bomb-blast-in-delhi-checkpoints-were-set-up-at-39-places-in-the-district-security-was-strengthened-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-143518-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: दिल्ली में बम धमाके के बाद जिले में 39 जगह लगाए नाके, सुरक्षा मजबूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: दिल्ली में बम धमाके के बाद जिले में 39 जगह लगाए नाके, सुरक्षा मजबूत
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
रेलवेर स्टेशन पर चेकिंग करते हुए पुलिसकर्मी स्त्रोत पुलिस विभाग
विज्ञापन
फतेहाबाद। दिल्ली धमाके के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सोमवार रात को पुलिस ने बस स्टैंड और शहर में चौकसी बढ़ाकर चेकिंग की तो मंगलवार को भी पुलिस टीमें अलर्ट रही।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पतालों और होटलों में जांच अभियान चलाया गया। सीमाओं पर 7 अंतरराज्यीय और 32 अंतरजिला नाके स्थापित किए गए हैं। जिलेभर में स्नीफर डॉग यूनिट, स्पेशल कमांडो, राइडर पीसीआर और ईआरवी वाहनों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस विभाग ने 450 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया है।
-- -- -
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत 112 नंबर या नजदीकी थाने में दें। पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है। महिलाओं की सुरक्षा, नशामुक्त समाज और अपराध मुक्त जिला बनाना पुलिस विभाग का संकल्प है।
सिद्धांत जैन, पुलिस अधीक्षक
-- -- -- -- --
जाखल में पुलिस ने चलाया जांच अभियान
जाखल। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), फतेहाबाद पुलिस, सीआईडी टीम जाखल और डॉग स्क्वाड फतेहाबाद ने संयुक्त रूप से जाखल रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया। सुरक्षा जांच के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, पार्सल ऑफिस, ट्रेनों और आसपास के संवेदनशील इलाकों की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान यात्रियों के सामान की जांच की गई और उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। स्टेशन पर एक संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना पर तत्काल डॉग स्क्वाड की मदद से जांच की गई, हालांकि कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान एहतियाती कदम के रूप में चलाया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे चेकिंग अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे। पुलिस ने नागरिकों और यात्रियों से अपील की है कि यदि कहीं कोई लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
-- -- -- -- -- --
टोहाना पुलिस ने शहर में चलाया सुरक्षा जांच अभियान
टोहाना। सोमवार को दिल्ली में लाल किले पर हुए ब्लास्ट के बाद शहर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। पुलिस ने शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, लघु सचिवालय और होटलों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। शहर थाना के सब इंस्पेक्टर ईश्वर पूनिया के नेतृत्व में एक टीम ने इन सभी जगहों पर गहनता से जांच की। इस अभियान में स्वान टीम की भी मदद ली गई। हालांकि, पुलिस को अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सब इंस्पेक्टर ईश्वर ने बताया कि दिल्ली में बम ब्लास्ट की घटना के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता लगाकर उचित कार्रवाई करना है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि शहर में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके। संवाद
Trending Videos
पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पतालों और होटलों में जांच अभियान चलाया गया। सीमाओं पर 7 अंतरराज्यीय और 32 अंतरजिला नाके स्थापित किए गए हैं। जिलेभर में स्नीफर डॉग यूनिट, स्पेशल कमांडो, राइडर पीसीआर और ईआरवी वाहनों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस विभाग ने 450 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत 112 नंबर या नजदीकी थाने में दें। पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है। महिलाओं की सुरक्षा, नशामुक्त समाज और अपराध मुक्त जिला बनाना पुलिस विभाग का संकल्प है।
सिद्धांत जैन, पुलिस अधीक्षक
जाखल में पुलिस ने चलाया जांच अभियान
जाखल। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), फतेहाबाद पुलिस, सीआईडी टीम जाखल और डॉग स्क्वाड फतेहाबाद ने संयुक्त रूप से जाखल रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया। सुरक्षा जांच के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, पार्सल ऑफिस, ट्रेनों और आसपास के संवेदनशील इलाकों की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान यात्रियों के सामान की जांच की गई और उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। स्टेशन पर एक संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना पर तत्काल डॉग स्क्वाड की मदद से जांच की गई, हालांकि कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान एहतियाती कदम के रूप में चलाया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे चेकिंग अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे। पुलिस ने नागरिकों और यात्रियों से अपील की है कि यदि कहीं कोई लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
टोहाना पुलिस ने शहर में चलाया सुरक्षा जांच अभियान
टोहाना। सोमवार को दिल्ली में लाल किले पर हुए ब्लास्ट के बाद शहर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। पुलिस ने शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, लघु सचिवालय और होटलों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। शहर थाना के सब इंस्पेक्टर ईश्वर पूनिया के नेतृत्व में एक टीम ने इन सभी जगहों पर गहनता से जांच की। इस अभियान में स्वान टीम की भी मदद ली गई। हालांकि, पुलिस को अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सब इंस्पेक्टर ईश्वर ने बताया कि दिल्ली में बम ब्लास्ट की घटना के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता लगाकर उचित कार्रवाई करना है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि शहर में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके। संवाद