{"_id":"6914cd69ebf853fe490310cf","slug":"cotton-is-being-purchased-at-msp-but-the-price-is-being-reduced-citing-low-quality-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-143559-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: एमएसपी पर कपास की खरीद, कम गुणवत्ता बता दाम में कर रहे कटौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: एमएसपी पर कपास की खरीद, कम गुणवत्ता बता दाम में कर रहे कटौती
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद की नई अनाज मंडी के बाहर कपास की फसल लेकर पहुंचे किसान। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिले की अनाज मंडियों में भारतीय कपास निगम ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कपास की खरीद हो रही है। लेकिन अनाजमंडी में नरमा की फसल में कम गुणवत्ता के नाम पर निगम की ओर से की जा रही मनमानी से किसान परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि वो फसल कम दाम पर निजी व्यापारियों को बेचने को मजबूर हैं। उन्हें प्रति क्विंटल 1500 रुपये तक का नुकसान हो रहा है।
प्रदेश सरकार की ओर से जिले में इस बार 24 फसलों में शामिल कपास की फसल की खरीद 6200 एमएसपी पर शुरू की गई है। किसान मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे हैं। बुधवार को शहर की नई अनाज मंडी में 40 किसान अपनी कपास की फसल लेकर पहुंचे। ताकि वह अपनी उपज को एमएसपी के भाव पर बेच सकें। कपास निगम के मौजूद कर्मचारियों ने किसानों को नरमे की कम गुणवत्ता बताकर खरीद करने से मना कर दिया। अनाज मंडी में 40 किसानों में से मात्र 9 किसानों की ही कपास की खरीद एमएसपी पर हो पाई है।
-- -
किसान निजी व्यापारियों को फसल बेचने को है मजबूर
भारतीय कपास निगम की ओर से कपास की खरीद लेट शुरू की गई है। ऐसे में ज्यादातर किसान फसल बेच चुके हैं। इससे किसान एमएसपी की खरीद से वंचित रह गए हैं। निजी व्यापारी इस समय किसानों से कपास 6200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर खरीद रहे हैं। जबकि, केंद्र सरकार ने मध्यम रेशे की कपास के लिए 7020 रुपये प्रति क्विंटल और लंबे रेशे की कपास का भाव 8110 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। किसानों का कहना है कि एमएसपी और निजी खरीद मूल्य में लगभग 800 से 1500 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान है। अनाज मंडी में अब तक 17,253 क्विंटल खरीद हुई है, जिसमें से 581 क्विंटल कपास की खरीद एमएसपी पर हुई है।
-- -
नई अनाज मंडी में 5 एकड़ की कपास की फसल लेकर पहुंचा था लेकिन यहां मेरी फसल सरकारी खरीदार कम गुणवत्ता की बताकर खरीद करने से मना कर दिया। इससे मुझे मात्र 6200 रुपये प्रति क्विंटल पर फसल बेचनी पड़ रही है।
-राकेश किसान, गांव मानावाली।
-- -
कपास की अच्छी गुणवत्ता की फसल लेकर अनाज मंडी में पहुंचा हूं, लेकिन यहां आने के बाद कम गुणवत्ता की बताकर खरीद करने से मना कर दिया गया। मजबूरन सस्ते दाम पर फसल बेचनी पड़ रही है।
-राजाराम, किसान गांव नागपुर।
:: भारतीय कपास निगम की ओर अच्छी गुणवत्ता की कपास की खरीद जारी है। कपास की फसल लेकर पहुंचे कई किसानों का मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण नहीं मिला। भारतीय कपास निगम की शाखा सिरसा की ओर से जिले की अनाज मंडी में खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया गया। नियमों के अनुसार खरीद की जा रही है।
- राकेश कुमार, सहायक उपप्रबंधक, भारतीय कपास निगम, सिरसा।
Trending Videos
प्रदेश सरकार की ओर से जिले में इस बार 24 फसलों में शामिल कपास की फसल की खरीद 6200 एमएसपी पर शुरू की गई है। किसान मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे हैं। बुधवार को शहर की नई अनाज मंडी में 40 किसान अपनी कपास की फसल लेकर पहुंचे। ताकि वह अपनी उपज को एमएसपी के भाव पर बेच सकें। कपास निगम के मौजूद कर्मचारियों ने किसानों को नरमे की कम गुणवत्ता बताकर खरीद करने से मना कर दिया। अनाज मंडी में 40 किसानों में से मात्र 9 किसानों की ही कपास की खरीद एमएसपी पर हो पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान निजी व्यापारियों को फसल बेचने को है मजबूर
भारतीय कपास निगम की ओर से कपास की खरीद लेट शुरू की गई है। ऐसे में ज्यादातर किसान फसल बेच चुके हैं। इससे किसान एमएसपी की खरीद से वंचित रह गए हैं। निजी व्यापारी इस समय किसानों से कपास 6200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर खरीद रहे हैं। जबकि, केंद्र सरकार ने मध्यम रेशे की कपास के लिए 7020 रुपये प्रति क्विंटल और लंबे रेशे की कपास का भाव 8110 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। किसानों का कहना है कि एमएसपी और निजी खरीद मूल्य में लगभग 800 से 1500 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान है। अनाज मंडी में अब तक 17,253 क्विंटल खरीद हुई है, जिसमें से 581 क्विंटल कपास की खरीद एमएसपी पर हुई है।
नई अनाज मंडी में 5 एकड़ की कपास की फसल लेकर पहुंचा था लेकिन यहां मेरी फसल सरकारी खरीदार कम गुणवत्ता की बताकर खरीद करने से मना कर दिया। इससे मुझे मात्र 6200 रुपये प्रति क्विंटल पर फसल बेचनी पड़ रही है।
-राकेश किसान, गांव मानावाली।
कपास की अच्छी गुणवत्ता की फसल लेकर अनाज मंडी में पहुंचा हूं, लेकिन यहां आने के बाद कम गुणवत्ता की बताकर खरीद करने से मना कर दिया गया। मजबूरन सस्ते दाम पर फसल बेचनी पड़ रही है।
-राजाराम, किसान गांव नागपुर।
:: भारतीय कपास निगम की ओर अच्छी गुणवत्ता की कपास की खरीद जारी है। कपास की फसल लेकर पहुंचे कई किसानों का मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण नहीं मिला। भारतीय कपास निगम की शाखा सिरसा की ओर से जिले की अनाज मंडी में खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया गया। नियमों के अनुसार खरीद की जा रही है।
- राकेश कुमार, सहायक उपप्रबंधक, भारतीय कपास निगम, सिरसा।