सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Married woman commits suicide in Fatehabad's Khanora village, shoots herself with husband's licensed pistol

Haryana Crime: फतेहाबाद के गांव खनोरी में विवाहिता ने की आत्महत्या, पति की लाइसेंसी पिस्तौल से मारी गोली

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 02 Dec 2025 10:15 AM IST
सार

मृतका हरदीप कौर पंजाब के जिला संगरूर की रहने वाली थीं। उनके पति गुरप्यार सिंह टोहाना के सैनी चौक पर “इटालियन मास्टर” नाम से होटल चलाते हैं। करीब दो साल पहले उनके होटल पर दो बार फायरिंग कर रंगदारी मांगी गई थी।

विज्ञापन
Married woman commits suicide in Fatehabad's Khanora village, shoots herself with husband's licensed pistol
मृतक महिला - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फतेहाबाद में उपमंडल टोहाना के गांव खनोरी में एक 26 वर्षीय विवाहिता ने सोमवार देर रात अपने पति की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान हरदीप कौर पत्नी गुरप्यार सिंह के रूप में हुई है। आत्महत्या के सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10-11 बजे हरदीप कौर अपने कमरे में अकेली थीं। अचानक गोली चलने की तेज आवाज आई। परिजन दौड़े तो हरदीप कौर खून से लथपथ हालत में पड़ी मिलीं। गोली उनके सिर में लगी थी और मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने तुरंत सदर पुलिस थाना को सूचना दी।सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शादी राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। मृतका के मायके वालों के आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतका हरदीप कौर पंजाब के जिला संगरूर की रहने वाली थीं। उनके पति गुरप्यार सिंह टोहाना के सैनी चौक पर “इटालियन मास्टर” नाम से होटल चलाते हैं। करीब दो साल पहले उनके होटल पर दो बार फायरिंग कर रंगदारी मांगी गई थी। उस घटना के बाद पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर गुरप्यार सिंह को हथियार का लाइसेंस जारी किया गया था। घर में रखी यही लाइसेंसी पिस्तौल हरदीप कौर ने आत्महत्या के लिए इस्तेमाल की।

हरदीप कौर की दो छोटी बेटियां हैं, जिसमें एक दो साल की और दूसरी महज चार महीने की। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मामले में अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed