सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   One crore 75 lakh rupees in cash bundles of 500, 200 and 100 rupee notes recovered from car in Fatehabad

Haryana: 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की गड्डियां, फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ी कार, इतना कैश कि फटी रह गई आंखें

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद (हरियाणा) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 12 Nov 2025 04:46 PM IST
सार

फतेहाबाद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से करोड़ों रुपये का कैश बरामद किया है। कार में 500, 200 और 100 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले हैं। कार सवार लोगों को हिरासत में लिया गया गया है। 

विज्ञापन
One crore 75 lakh rupees in cash bundles of 500, 200 and 100 rupee notes recovered from car in Fatehabad
कार से बरामद कैश। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा पुलिस की सख्त नाकाबंदी और वाहनों की चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपये कैश मिला है। रोहतक में एक करोड़ रुपये की राशि मिलने के बाद ऐसा ही मामला फतेहाबाद में भी सामने आया है। फतेहाबाद पुलिस ने एक कार से करीब पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। कार से मिली इस बड़ी रकम में 500, 200, 100 और 50 रुपये के नोटों की गड्डियां मिली है। इतनी बड़ी रकम और देख पुलिस ही दंग रह गई। 

Trending Videos


थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में नकदी लेकर रतिया रोड से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रतिया रोड फतेहाबाद पर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से लगभग पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए।  बरामद नकदी के संबंध में वाहन सवार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


 पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी राशि का स्रोत क्या है और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। पुलिस की जांच जारी, अन्य एजेंसियों से भी किया संपर्क 
फतेहाबाद पुलिस ने बरामद नकदी को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनकी पुष्टि के लिए पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है। 

एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद जिलेभर में सुरक्षा एवं खुफिया गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

रोहतक में मिले एक करोड़ रुपये
इससे पहले मंगलवार को रोहतक पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक कार से एक करोड़ रुपये कैश बरामद किया था। गाड़ी में चार युवक सवार थे। कार सवार युवक झज्जर की ओर से रोहतक आ रहे थे। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपी युवक नकदी के बारे में कुछ नहीं बता पाए।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed