{"_id":"6914c663df68902adb01ffa6","slug":"house-tax-dues-of-rs-50-crore-messages-and-door-to-door-bills-also-remained-ineffective-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-143579-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: गृहकर 50 करोड़ बकाया, मैसेज और डोर टू डोर बिल भी रहे बेअसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: गृहकर 50 करोड़ बकाया, मैसेज और डोर टू डोर बिल भी रहे बेअसर
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद नगर परिषद कार्यालय में बिल जमा करवाने पहुंचे प्रॉपर्टी मालिक संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। गृहकर रिकवरी के लिए नगर परिषद के मोबाइल पर मैसेज और डोर टू डोर बिल बांटने का ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है। डेढ़ माह में ही यानि अक्तूबर और अब नवंबर में अब तक नगर परिषद की करीब 14 लाख रुपये रिकवरी हुई है।
हालात ये है कि शहर में करीब 50 करोड़ रुपये गृहकर बकाया है। पिछले वित्त वर्ष में भी नगर परिषद करीब डेढ़ करोड़ ही रिकवरी कर पाया। फिलहाल हालात ये है कि शहरवासी गृहकर पर छूट की आस लगाए बैठे हैं। जबकि नगर निकाय की तरफ से अभी तक छूट नहीं दी गई है। जुलाई माह तक नगर परिषद मौजूदा बिल पर 10 फीसदी की छूट दी थी।
बिल बांटने का काम पूरा होने के बाद दिसंबर में नगर परिषद सख्ती करने की तैयारी में है। नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि डोर टू डोर बिल बांटने के दौरान रिसीविंग ली जा रही है और ये बिल ही नोटिस है। इसके बाद भी अगर बकायादार नहीं भरते है तो कार्रवाई शुरू की जाएगी। 50 हजार से ज्यादा 1469 बकायादारों को पहले नोटिस दिए जा चुके हैं लेकिन इसका असर सामने नहीं आया है।
-
मोबाइल फोन पर दो बार मैसेज भेज चुका नगर परिषद
गृहकर बिल रिकवरी को लेकर नगर परिषद दो बार मैसेज मोबाइल फोन पर भेज चुका है। नगर परिषद ने वर्ष 2025-26 के बिल को लेकर निजी एजेंसी को ठेका दिया है। एजेंसी को 24 रुपये प्रति बिल के हिसाब से ठेका दिया गया है। एजेंसी को बिल देते समय रिसीविंग लेनी होगी ताकि प्रॉपर्टी मालिक मुकर न सके। इसके अलावा बिल न लेने पर एजेंसी प्रॉपर्टी पर चस्पा कर रहे हैं।
-
ये है जिले के शहरों में प्रॉपर्टी की स्थिति
शहर प्रॉपर्टी
जाखल - 4739
टोहाना 29330
रतिया 19266
भूना 11719
फतेहाबाद 41595
-
नगर परिषद की तरफ से गृहकर बिल को लेकर डोर टू डोर बिल भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा पहले नोटिस भी दिए जा चुके हैं। बकायेदारों पर बिल बांटने का काम पूरा होने के बाद सख्ती की जाएगी। अलग से नोटिस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- गोविंद, सचिव, नगर परिषद
Trending Videos
हालात ये है कि शहर में करीब 50 करोड़ रुपये गृहकर बकाया है। पिछले वित्त वर्ष में भी नगर परिषद करीब डेढ़ करोड़ ही रिकवरी कर पाया। फिलहाल हालात ये है कि शहरवासी गृहकर पर छूट की आस लगाए बैठे हैं। जबकि नगर निकाय की तरफ से अभी तक छूट नहीं दी गई है। जुलाई माह तक नगर परिषद मौजूदा बिल पर 10 फीसदी की छूट दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिल बांटने का काम पूरा होने के बाद दिसंबर में नगर परिषद सख्ती करने की तैयारी में है। नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि डोर टू डोर बिल बांटने के दौरान रिसीविंग ली जा रही है और ये बिल ही नोटिस है। इसके बाद भी अगर बकायादार नहीं भरते है तो कार्रवाई शुरू की जाएगी। 50 हजार से ज्यादा 1469 बकायादारों को पहले नोटिस दिए जा चुके हैं लेकिन इसका असर सामने नहीं आया है।
-
मोबाइल फोन पर दो बार मैसेज भेज चुका नगर परिषद
गृहकर बिल रिकवरी को लेकर नगर परिषद दो बार मैसेज मोबाइल फोन पर भेज चुका है। नगर परिषद ने वर्ष 2025-26 के बिल को लेकर निजी एजेंसी को ठेका दिया है। एजेंसी को 24 रुपये प्रति बिल के हिसाब से ठेका दिया गया है। एजेंसी को बिल देते समय रिसीविंग लेनी होगी ताकि प्रॉपर्टी मालिक मुकर न सके। इसके अलावा बिल न लेने पर एजेंसी प्रॉपर्टी पर चस्पा कर रहे हैं।
-
ये है जिले के शहरों में प्रॉपर्टी की स्थिति
शहर प्रॉपर्टी
जाखल - 4739
टोहाना 29330
रतिया 19266
भूना 11719
फतेहाबाद 41595
-
नगर परिषद की तरफ से गृहकर बिल को लेकर डोर टू डोर बिल भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा पहले नोटिस भी दिए जा चुके हैं। बकायेदारों पर बिल बांटने का काम पूरा होने के बाद सख्ती की जाएगी। अलग से नोटिस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- गोविंद, सचिव, नगर परिषद