सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Lakshmi slips from Lado's hands due to misconceptions...the system becomes a hurdle

Fatehabad News: भ्रांतियों के चक्कर में लाडो के हाथ से फिसली लक्ष्मी...सिस्टम बना रोड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Wed, 12 Nov 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
Lakshmi slips from Lado's hands due to misconceptions...the system becomes a hurdle
फतेहाबाद क्रीड विभाग में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन के बारें में जानकारी प्राप्त करते 
विज्ञापन
फतेहाबाद। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पात्र महिलाओं के आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी खराबी आ गई है। अनिवार्य शर्त, लाइव फोटो अपलोडिंग नहीं होने से महिलाओं के आवेदन स्वीकार नहीं हो पा रहे हैं। इससे योजना की पात्र महिलाओं को लाभ मिलने में देरी हो रही है।
Trending Videos


वहीं जिले की करीब 38,000 महिलाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया में रूचि नहीं दिखाई है। जिले में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत कुल 95,798 महिलाएं पात्र हैं। इनमें तकनीकी समस्याओं और अन्य भ्रांतियों के कारण अब तक केवल 57,212 महिलाओं ने ही आवेदन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इनमें से 46,433 आवेदन सफलतापूर्वक जमा हुए हैं। इनमें 30,468 आवेदन जांच में सही पाए गए हैं और उन्हें योजना राशि मिलनी शुरू हो गई है। तकनीकी व अन्य समस्या के चलते जिले की करीब 38586 महिलाओं ने आवेदन नहीं किया। बताया जा रहा है कि आवेदन नहीं होने का कारण योजना के तहत राशि मिलने के बाद वे अन्य सरकारी योजनाओं, जैसे हैप्पी कार्ड, मजदूर कॉपी और राशन कार्ड आदि के लाभ से वंचित हो सकती हैं। हालांकि विभाग की ओर पात्र महिलाएं को आवेदन करने के लिए बार-बार फोन करके अपील की जा रही है।

---

क्रीड विभाग कल करेगा बैठक

क्रीड विभाग के अनुसार आवेदन प्रक्रिया आई तकनीकी खराबी पर विभाग ने एप्लिकेशन में आई खराबी के समाधान के लिए 14 नवंबर को चंडीगढ़ में उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें तकनीकी विशेषज्ञों और विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर लाइव फोटो अपलोडिंग की समस्या के स्थायी रूप से हल करने की रणनीति पर विचार किया जाएगा।



---

लाइव फोटो अपलोडिंग नहीं होने नहीं मिली राशि

आवेदन प्रक्रिया के दौरान वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन पर बार-बार प्रयास करने के बावजूद पात्र महिलाओं की फोटो अपलोड नहीं हो पा रही है। पेंशन के पात्रों को हर महीने पेंशन जारी होने से पहले अपनी लाइव फोटो अपलोड करनी होगी। तकनीकी खराबी के कारण यह चरण पूरा नहीं हो पा रहा है, जिससे आवेदन या सत्यापन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है।



---

आवेदन की स्थिति



कुल पात्र - 95,798

अभी तक जमा हुए आवेदन - 57,212

सफलतापूर्वक स्वीकार आवेदन- 46,433

आवेदन रिजेक्ट - 8,787

योजना के लाभार्थी- 30,468

प्राथमिक आवेदन- 3143

सत्यापन प्रक्रिया लंबित- 12822



-बैंक अकाउंट गलत- 396



---

मेरे घर में आय का कोई साधन नहीं है फिर भी मेरी सालाना आय 3 लाख रुपये कर दी गई है। इससे मैं दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन नहीं कर पा रही हूं। मैं आय कम करवाने के लिए पिछले एक माह से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही हूं।

-संतो रानी, निवासी हिजरावां कलां।

---

मेरी सालाना आय परिवार पहचान पत्र में 1 लाख 80 हजार रुपये कर दी गई है। मेरे घर में आय का काेई विशेष स्रोत नहीं है। मैं मजदूरी करती हूं। अगर आय कम होगी तो ही मैं इस योजना के लिए आवेदन कर सकूंगी।

-सुनीता रानी, अशोक नगर फतेहाबाद।

:: एप में आई खराबी के कारण आवेदन प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इस बारे में 14 को चंडीगढ़ में बैठक की जाएगी।

सुरेश कुमार, जिला प्रबंधक नागरिक संसाधन सूचना विभाग, फतेहबाद।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed