{"_id":"69161f4ecc0539c0f40f4a06","slug":"roadways-employees-to-go-on-hunger-strike-on-17th-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-143603-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: रोडवेज कर्मियों की 17 को भूख हड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: रोडवेज कर्मियों की 17 को भूख हड़ताल
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद। प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर चर्चा करते रोडवेज कर्मचारी नेता। स्त्रोत राजकुमार
विज्ञापन
फतेहाबाद। मानी गई मांगों को लागू न करने के विरोध में रोडवेज कर्मचारी 17 नवंबर को एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर फतेहाबाद डिपो और सब डिपो टोहाना के कर्मचारी आंदोलन में शामिल होंगे। भूख हड़ताल फतेहाबाद वर्कशॉप प्रांगण में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी।
प्रदर्शन की तैयारियों के लिए रोडवेज वर्कर्स यूनियन की बैठक वीरवार को राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान एवं डिपो प्रधान शिव कुमार श्योराण की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव सूबे सिंह धनाना ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने यूनियन से बातचीत में कई मांगों पर सहमति जताई थी, लेकिन अब तक उन्हें लागू नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों में रोष है।
श्योराण ने बताया कि फतेहाबाद डिपो में ग्रुप डी कर्मचारियों का ओवरटाइम, नाइट अलाउंस और एलटीसी का भुगतान लंबित है। कर्मचारियों की मांग है कि कॉमन केडर से बाहर प्रमोशन दी जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों का वेतन व जूता भत्ता बढ़ाया जाए और सभी को नौकरी की सुरक्षा मिले। बैठक में कैशियर जोगिंदर रेहड़ू, उपप्रधान राजकुमार बीघड़, सह सचिव वीरेंद्र कुलेरी, इंद्रपाल सहारण, रवि कुमार, देवेंद्र सिवाच, जितेंद्र सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रदर्शन की तैयारियों के लिए रोडवेज वर्कर्स यूनियन की बैठक वीरवार को राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान एवं डिपो प्रधान शिव कुमार श्योराण की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव सूबे सिंह धनाना ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने यूनियन से बातचीत में कई मांगों पर सहमति जताई थी, लेकिन अब तक उन्हें लागू नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों में रोष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्योराण ने बताया कि फतेहाबाद डिपो में ग्रुप डी कर्मचारियों का ओवरटाइम, नाइट अलाउंस और एलटीसी का भुगतान लंबित है। कर्मचारियों की मांग है कि कॉमन केडर से बाहर प्रमोशन दी जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों का वेतन व जूता भत्ता बढ़ाया जाए और सभी को नौकरी की सुरक्षा मिले। बैठक में कैशियर जोगिंदर रेहड़ू, उपप्रधान राजकुमार बीघड़, सह सचिव वीरेंद्र कुलेरी, इंद्रपाल सहारण, रवि कुमार, देवेंद्र सिवाच, जितेंद्र सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।