{"_id":"69137a52cf76e8e43e0746ea","slug":"seeks-report-on-drug-related-deaths-this-year-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-143516-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: इस वर्ष नशे से हुई मौतों के बारे में रिपोर्ट मांगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: इस वर्ष नशे से हुई मौतों के बारे में रिपोर्ट मांगी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
मार्केट कमेटी कार्यालय में मजदूरों की समस्याएं सुनते हुए हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन
विज्ञापन
रतिया। हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉ. रविंद्र बलियाला ने मंगलवार को मार्केट कमेटी कार्यालय में अनाज मंडी में कार्यरत मजदूरों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीद कार्य में मजदूरों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो और उनकी शिकायतों का निपटान पारदर्शिता, संवेदनशीलता व त्वरित कार्रवाई के साथ किया जाए।
डॉ. बलियाला ने मार्केट कमेटी सचिव को 10 दिन के भीतर मंडी व दुकानों में काम कर रहे लेबर की रिपोर्ट, चौकीदारों की रिपोर्ट, गेट पास और मजदूरों की पेमेंट संबंधी विवरण आयोग को भेजने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों के लिए पीने का पानी, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन ने रतिया में नशे के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और पुलिस विभाग को 1 जनवरी 2025 से नशे के कारण हुई मृत्यु और एससी/एसटी के तहत दर्ज मामलों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों से मामले में जवाब तलब किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, मार्केट कमेटी सचिव राजकुमार, फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, वेयरहाउस मैनेजर सोमबीर, विज्ञान सागर बाघला, पारस सिंगला, उमाकांत सिंगला और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
डॉ. बलियाला ने मार्केट कमेटी सचिव को 10 दिन के भीतर मंडी व दुकानों में काम कर रहे लेबर की रिपोर्ट, चौकीदारों की रिपोर्ट, गेट पास और मजदूरों की पेमेंट संबंधी विवरण आयोग को भेजने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों के लिए पीने का पानी, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन ने रतिया में नशे के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और पुलिस विभाग को 1 जनवरी 2025 से नशे के कारण हुई मृत्यु और एससी/एसटी के तहत दर्ज मामलों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों से मामले में जवाब तलब किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, मार्केट कमेटी सचिव राजकुमार, फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, वेयरहाउस मैनेजर सोमबीर, विज्ञान सागर बाघला, पारस सिंगला, उमाकांत सिंगला और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।