{"_id":"6914cee0ef9e71ef7a013bcd","slug":"woman-arrested-for-posting-obscene-post-on-social-media-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-143550-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करने पर महिला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करने पर महिला गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। महिला थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट और धमकियां देने के मामले में कार्रवाई करते हुए मथुरा (उत्तर प्रदेश) निवासी प्रीति को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी अरुणा ने बताया कि यह कार्रवाई 24 सितंबर को दर्ज मामले के आधार पर की गई।
शिकायतकर्ता तमन्ना, निवासी राजीव कॉलोनी ने बताया था कि आरोपी प्रीति और उसकी बहन पूजा उनके तथा उनकी माता के खिलाफ इंस्टाग्राम अकाउंट से लगातार अभद्र भाषा में पोस्ट और वीडियो वायरल कर रही थीं।
शिकायत के अनुसार, प्रीति का पहले शिकायतकर्ता के भाई सुधीर के साथ प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन आपसी मतभेदों के चलते दोनों अलग हो गए। तबके बाद से दोनों अलग-अलग शहर में रह रहे हैं।
इसी रंजिश में आरोपी महिला ने तमन्ना और उनकी माता को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर झूठे आरोप और अपमानजनक सामग्री प्रसारित की, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और वे मानसिक रूप से परेशान हुए।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 356(2), 79 बीएनएस और 67-ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
Trending Videos
शिकायतकर्ता तमन्ना, निवासी राजीव कॉलोनी ने बताया था कि आरोपी प्रीति और उसकी बहन पूजा उनके तथा उनकी माता के खिलाफ इंस्टाग्राम अकाउंट से लगातार अभद्र भाषा में पोस्ट और वीडियो वायरल कर रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के अनुसार, प्रीति का पहले शिकायतकर्ता के भाई सुधीर के साथ प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन आपसी मतभेदों के चलते दोनों अलग हो गए। तबके बाद से दोनों अलग-अलग शहर में रह रहे हैं।
इसी रंजिश में आरोपी महिला ने तमन्ना और उनकी माता को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर झूठे आरोप और अपमानजनक सामग्री प्रसारित की, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और वे मानसिक रूप से परेशान हुए।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 356(2), 79 बीएनएस और 67-ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।