न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरियाणा
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sat, 15 Jan 2022 07:13 PM IST
हरियाणा सरकार ने शहीद ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दड़ के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि देने का फैसला किया है। ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दड़ तमिलनाडु में 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर बताया कि शहीद ब्रिगेडियर लिद्दड़ के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
अन्य खबरें पढ़ें...
Haryana Children Vaccination: बिना वैक्सीन लगवाए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में नहीं मिलेगी एंट्री, मंत्री विज ने दी जानकारी
हरियाणा में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए बिना कोरोना रोधी टीका लगवाए स्कूलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जब भी स्कूल दौबारा खुलेंगे तब उन्हीं बच्चों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने वैक्सीन लगवाई होगी। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि सभी अपने बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाएं और कोरोना से बचाव को सुनिश्चित करें।
पढ़ें विस्तृत खबर...
किसान फिर शुरू करेंगे आंदोलन: मांगों पर सरकार को 31 तक का अल्टीमेटम, एक फरवरी से शुरू करेंगे मिशन यूपी और उत्तराखंड
हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली क्षेत्र में किसान मोर्चा के कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी जुटे। किसानों की अहम बैठक हुई। बैठक में सभी 40 जत्थेबंदियों के प्रमुख शामिल रहे। बैठक के बाद प्रेस वार्ता में किसान नेता युद्धबीर सिंह ने कहा कि सरकार ने जो वादे हमसे किए हैं उन पर समीक्षा की गई है। सरकार ने कोई कमेटी नहीं बनाई है। कोई संपर्क नहीं किया गया है। रेलवे और दिल्ली के मुकदमें वापसी की कार्रवाई नहीं की गई। सरकार ने हरियाणा को छोड़कर कहीं भी मुकदमें वापसी नहीं किए गए हैं।
पढ़ें विस्तृत खबर...
हरियाणा: कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज व यलो अलर्ट, धूप को तरसे लोग
हरियाणा के कई जिलों में घना कोहरा छाने के आसार हैं। साथ ही शीत लहर और भीषण शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। यह स्थिति 16 जनवरी तक बनी रहेगी। कई जिलों के लिए ऑरेंज तो कई के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर, माह के पहले सप्ताह में हुई बारिश के बाद कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।
पढ़ें विस्तृत खबर...
कानून लागू: निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण आज से, जानें- कैसे मिलेगा लाभ
हरियाणा के युवाओं को 15 जनवरी से 30 हजार रुपये तक की निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। सरकार ने हरियाणा राज्य स्थानीय व्यक्ति रोजगार अधिनियम, 2020 लागू करने के लिए अधिसूचना 2021 में ही जारी कर दी थी, जो कि शनिवार से पूरे प्रदेश में प्रभावी हो जाएगी। निजी कंपनियों, ट्रस्ट व सोसायटी इत्यादि में प्रदेश के युवाओं को मिले रोजगार से जुड़े आंकड़े हरियाणा श्रम विभाग की वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे। वेबसाइट पर जाकर कोई भी उन्हें देख सकता है।
पढ़ें विस्तृत खबर...
हरियाणा सरकार का फैसला: हर जिले में दो नोडल अधिकारी होंगे तैनात, एक सरकारी तो दूसरा निजी अस्पताल की करेगा निगरानी
हरियाणा सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 1500 किट मंगवाई हैं। राज्य के प्रत्येक जिले के लिए दो नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। जिनमें से एक अधिकारी सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। दूसरा नोडल अधिकारी संबंधित जिले के निजी अस्पतालों की निगरानी कर व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
पढ़ें विस्तृत खबर...
विस्तार
हरियाणा सरकार ने शहीद ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दड़ के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि देने का फैसला किया है। ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दड़ तमिलनाडु में 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर बताया कि शहीद ब्रिगेडियर लिद्दड़ के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। अन्य खबरें पढ़ें...
Haryana Children Vaccination: बिना वैक्सीन लगवाए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में नहीं मिलेगी एंट्री, मंत्री विज ने दी जानकारी
हरियाणा में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए बिना कोरोना रोधी टीका लगवाए स्कूलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जब भी स्कूल दौबारा खुलेंगे तब उन्हीं बच्चों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने वैक्सीन लगवाई होगी। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि सभी अपने बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाएं और कोरोना से बचाव को सुनिश्चित करें। पढ़ें विस्तृत खबर...
किसान फिर शुरू करेंगे आंदोलन: मांगों पर सरकार को 31 तक का अल्टीमेटम, एक फरवरी से शुरू करेंगे मिशन यूपी और उत्तराखंड
हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली क्षेत्र में किसान मोर्चा के कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी जुटे। किसानों की अहम बैठक हुई। बैठक में सभी 40 जत्थेबंदियों के प्रमुख शामिल रहे। बैठक के बाद प्रेस वार्ता में किसान नेता युद्धबीर सिंह ने कहा कि सरकार ने जो वादे हमसे किए हैं उन पर समीक्षा की गई है। सरकार ने कोई कमेटी नहीं बनाई है। कोई संपर्क नहीं किया गया है। रेलवे और दिल्ली के मुकदमें वापसी की कार्रवाई नहीं की गई। सरकार ने हरियाणा को छोड़कर कहीं भी मुकदमें वापसी नहीं किए गए हैं। पढ़ें विस्तृत खबर...
हरियाणा: कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज व यलो अलर्ट, धूप को तरसे लोग
हरियाणा के कई जिलों में घना कोहरा छाने के आसार हैं। साथ ही शीत लहर और भीषण शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। यह स्थिति 16 जनवरी तक बनी रहेगी। कई जिलों के लिए ऑरेंज तो कई के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर, माह के पहले सप्ताह में हुई बारिश के बाद कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। पढ़ें विस्तृत खबर...
कानून लागू: निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण आज से, जानें- कैसे मिलेगा लाभ
हरियाणा के युवाओं को 15 जनवरी से 30 हजार रुपये तक की निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। सरकार ने हरियाणा राज्य स्थानीय व्यक्ति रोजगार अधिनियम, 2020 लागू करने के लिए अधिसूचना 2021 में ही जारी कर दी थी, जो कि शनिवार से पूरे प्रदेश में प्रभावी हो जाएगी। निजी कंपनियों, ट्रस्ट व सोसायटी इत्यादि में प्रदेश के युवाओं को मिले रोजगार से जुड़े आंकड़े हरियाणा श्रम विभाग की वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे। वेबसाइट पर जाकर कोई भी उन्हें देख सकता है। पढ़ें विस्तृत खबर...
हरियाणा सरकार का फैसला: हर जिले में दो नोडल अधिकारी होंगे तैनात, एक सरकारी तो दूसरा निजी अस्पताल की करेगा निगरानी
हरियाणा सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 1500 किट मंगवाई हैं। राज्य के प्रत्येक जिले के लिए दो नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। जिनमें से एक अधिकारी सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। दूसरा नोडल अधिकारी संबंधित जिले के निजी अस्पतालों की निगरानी कर व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
पढ़ें विस्तृत खबर...