न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरियाणा
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Wed, 19 Jan 2022 07:12 PM IST
अनाज का खुले में भंडारण होने के कारण हर साल हजारों मीट्रिक टन गेहूं बर्बाद हो जाता है। इस बर्बादी को बचाने के लिए नई व्यवस्था की गई है। अब गेहूं का भंडारण सिर्फ गोदामों में ही होगा। इसके लिए पड़ोसी जिलों के गोदामों में भी गेहूं भेजा जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब हरियाणा में गेहूं भंडारण के लिए दूसरे जिलों में भी गोदाम किराये पर लिए जाएंगे, जिसके अंदर खरीद होने वाले गेहूं के स्टैक लगेंगे। अकेले भिवानी जिले में 11 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खुले में भंडारित किया जाता रहा है, ऐसा इसलिए किया जाता था, क्योंकि विभाग और खरीद एजेंसियों के पास गोदाम नहीं थे। अब गोदाम नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा, क्योंकि गेहूं की खरीद किसी भी जिले में हो, जहां गोदाम खाली होंगे, वहां उसका सुरक्षित भंडारण होगा।
पढ़ें अन्य खबर...
आईएनएस रणवीर धमाका: पानीपत का लाल शहीद, इससे पहले पिता व भाई ने भी दी थी शहादत, बेटी नौसेना में कर रही देशसेवा
भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस रणवीर में मंगलवार को हुए विस्फोट में नौसैनिक कृष्ण (47) शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर के गुरुवार को मुंबई से पानीपत स्थित उनके गांव सुताना लाए जाने की संभावना है। उनके शहीद होने की खबर से गांव में मातम पसर गया है। मंगलवार को मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में आईएनएस रणवीर में विस्फोट से नौसेना के तीन सैनिक शहीद हो गए जबकि 11 नौसैनिक घायल हो गए।
विस्तृत खबर पढ़ें...
फतेहाबाद: सीटीएम सहित 3 अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी, 5 अप्रैल को देना होगा जवाब
हरियाणा के फतेहाबाद के सीटीएम सुरेश कुमार, भूना के समाज, शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुंडू व ग्राम सचिव अमित कुमार को सिविल जज (सीनियर डिविजन) ईश्वरदत्त की अदालत ने अवमानना मामले में नोटिस जारी किया है। मामले में अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी। उसी दिन इन अधिकारियों को जवाब दाखिल करना है। दरअसल, मामला तब का है, जब सीटीएम सुरेश कुमार भूना में बतौर बीडीपीओ नियुक्त थे।
विस्तृत खबर पढ़ें...
हिसार: नाराज किसान बीएसएनएल के टावर पर चढ़ा, भाइयों के साथ प्रॉपर्टी विवाद, मामला लटकता देख उठाया ये कदम
बीएसएनएल एक्सचेंज में खड़े टावर पर एक किसान के चढ़ने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने टावर पर चढ़े आदमी से बातचीत करके पूरा मसला जाना। अधिकारियों के समझाने पर वह उतर आया। मिल गेट थाना पुलिस ने गांव दौलतपुर निवासी 45 वर्षीय किसान कुलदीप को हिरासत में ले लिया है।
विस्तृत खबर पढ़ें...
खेती: देश में गेहूं की होगी रिकॉर्ड पैदावार, मौसम दे रहा साथ, प्रथम सर्वे से जगी आस
इस वर्ष देश में गेहूं उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है। जनवरी में ठंड की अनुकूलता बनने से फसल की बढ़वार अच्छी है। भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल ने इस बार करीब 112 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद जताई है।
विस्तृत खबर पढ़ें...
हरियाणा: पड़ोसी राज्यों में चुनाव, आबकारी विभाग के विशेष दलों ने खंगाले प्रदेश के शराब गोदाम
पंजाब, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही हरियाणा का आबकारी विभाग भी सतर्क हो गया। शराब की एक भी बोतल अवैध रूप से इधर से उधर न हो, इसके लिए विभाग ने हरियाणा के शराब कारोबारियों के पास मौजूद स्टॉक पर नजरें गढ़ा ली हैं। यहां से दूसरे राज्यों में शराब की सप्लाई न हो सके इसके लिए आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि हरियाणा की सरहदें पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से सटी हुईं हैं और तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
विस्तृत खबर पढ़ें...
विस्तार
अनाज का खुले में भंडारण होने के कारण हर साल हजारों मीट्रिक टन गेहूं बर्बाद हो जाता है। इस बर्बादी को बचाने के लिए नई व्यवस्था की गई है। अब गेहूं का भंडारण सिर्फ गोदामों में ही होगा। इसके लिए पड़ोसी जिलों के गोदामों में भी गेहूं भेजा जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब हरियाणा में गेहूं भंडारण के लिए दूसरे जिलों में भी गोदाम किराये पर लिए जाएंगे, जिसके अंदर खरीद होने वाले गेहूं के स्टैक लगेंगे। अकेले भिवानी जिले में 11 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खुले में भंडारित किया जाता रहा है, ऐसा इसलिए किया जाता था, क्योंकि विभाग और खरीद एजेंसियों के पास गोदाम नहीं थे। अब गोदाम नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा, क्योंकि गेहूं की खरीद किसी भी जिले में हो, जहां गोदाम खाली होंगे, वहां उसका सुरक्षित भंडारण होगा। पढ़ें अन्य खबर...
आईएनएस रणवीर धमाका: पानीपत का लाल शहीद, इससे पहले पिता व भाई ने भी दी थी शहादत, बेटी नौसेना में कर रही देशसेवा
भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस रणवीर में मंगलवार को हुए विस्फोट में नौसैनिक कृष्ण (47) शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर के गुरुवार को मुंबई से पानीपत स्थित उनके गांव सुताना लाए जाने की संभावना है। उनके शहीद होने की खबर से गांव में मातम पसर गया है। मंगलवार को मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में आईएनएस रणवीर में विस्फोट से नौसेना के तीन सैनिक शहीद हो गए जबकि 11 नौसैनिक घायल हो गए। विस्तृत खबर पढ़ें...
फतेहाबाद: सीटीएम सहित 3 अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी, 5 अप्रैल को देना होगा जवाब
हरियाणा के फतेहाबाद के सीटीएम सुरेश कुमार, भूना के समाज, शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुंडू व ग्राम सचिव अमित कुमार को सिविल जज (सीनियर डिविजन) ईश्वरदत्त की अदालत ने अवमानना मामले में नोटिस जारी किया है। मामले में अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी। उसी दिन इन अधिकारियों को जवाब दाखिल करना है। दरअसल, मामला तब का है, जब सीटीएम सुरेश कुमार भूना में बतौर बीडीपीओ नियुक्त थे। विस्तृत खबर पढ़ें...
हिसार: नाराज किसान बीएसएनएल के टावर पर चढ़ा, भाइयों के साथ प्रॉपर्टी विवाद, मामला लटकता देख उठाया ये कदम
बीएसएनएल एक्सचेंज में खड़े टावर पर एक किसान के चढ़ने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने टावर पर चढ़े आदमी से बातचीत करके पूरा मसला जाना। अधिकारियों के समझाने पर वह उतर आया। मिल गेट थाना पुलिस ने गांव दौलतपुर निवासी 45 वर्षीय किसान कुलदीप को हिरासत में ले लिया है। विस्तृत खबर पढ़ें...
खेती: देश में गेहूं की होगी रिकॉर्ड पैदावार, मौसम दे रहा साथ, प्रथम सर्वे से जगी आस
इस वर्ष देश में गेहूं उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है। जनवरी में ठंड की अनुकूलता बनने से फसल की बढ़वार अच्छी है। भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल ने इस बार करीब 112 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद जताई है। विस्तृत खबर पढ़ें...
हरियाणा: पड़ोसी राज्यों में चुनाव, आबकारी विभाग के विशेष दलों ने खंगाले प्रदेश के शराब गोदाम
पंजाब, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही हरियाणा का आबकारी विभाग भी सतर्क हो गया। शराब की एक भी बोतल अवैध रूप से इधर से उधर न हो, इसके लिए विभाग ने हरियाणा के शराब कारोबारियों के पास मौजूद स्टॉक पर नजरें गढ़ा ली हैं। यहां से दूसरे राज्यों में शराब की सप्लाई न हो सके इसके लिए आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि हरियाणा की सरहदें पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से सटी हुईं हैं और तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विस्तृत खबर पढ़ें...