{"_id":"61e96c996693e54c1e589f6c","slug":"haryana-top-news-20-january-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा की बड़ी खबरें: फतेहाबाद में ब्लैकमेलिंग के आरोप में दंपती गिरफ्तार, झज्जर में पैरोल जंपरों को पकड़ने के लिए इनाम घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा की बड़ी खबरें: फतेहाबाद में ब्लैकमेलिंग के आरोप में दंपती गिरफ्तार, झज्जर में पैरोल जंपरों को पकड़ने के लिए इनाम घोषित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरियाणा
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Thu, 20 Jan 2022 07:37 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हरियाणा के झज्जर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता पैरोल जंपर अपराधियों को पकड़ने के लिए झज्जर पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
हरियाणा के हिसार में स्थित केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने पशुओं के लिए देश की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार करने में सफलता हासिल की है। सेना के 23 कुत्तों पर इसका ट्रायल सफल हो चुका है। वैक्सीन लगने के 21 दिन बाद कुत्तों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ एंटीबॉडी देखी गईं। कुत्तों पर सफल ट्रायल के बाद अब गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क के 15 शेरों पर ट्रायल की तैयारी है, जिसे गुजरात सरकार से अनुमति मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। इसके बाद वैक्सीन को बाजार में उतारकर पशुओं का भी टीकाकरण किया जा सकेगा। अन्य खबर पढ़ें...
झज्जर: 9 मोस्टवांटेड पैरोल जंपरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घोषित किया इनाम, सूचना देने वाले की पहचान रखी जाएगी गुप्त
हरियाणा के झज्जर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता पैरोल जंपर अपराधियों को पकड़ने के लिए झज्जर पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने जिले के सभी थाना प्रबंधकों व सीआईए प्रभारियों को उन्हें पकड़ने के कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं बादली निवासी मैनपाल पर पहले भी पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। पढ़ें विस्तृत खबर...
हरियाणा: दिग्विजय चौटाला बोले- 2024 में इनेलो का होगा जजपा में विलय, इनेलो ने कहा- ले रहे हैं मुंगेरीलाल के सपने
जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट किया, जिससे हरियाणा की राजनीति में हलचल उत्पन्न हो गई। दिग्विजय चौटाला ने ट्वीट किया कि अक्तूबर 2024 में इनेलो का जजपा में विलय होगा। इस ट्वीट के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या फिर से परिवार और पार्टी एक हो रहे हैं। लेकिन इसपर इनेलो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और प्रेस नोट जारी कर इसे मुंगेरीलाल के सपने बता दिया। पढ़ें विस्तृत खबर...
फतेहाबाद: सिरसा के आश्रम संचालक को अश्लील वीडियो बना कर रही थी ब्लैकमेल, पति के साथ नर्स गिरफ्तार
फतेहाबाद सदर थाना पुलिस ने सिरसा के आश्रम के संचालक गुरविंद्र सिंह के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में गांव दरियापुर की नर्स व उसके पति को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने दरियापुर से पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों से चार लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। पढ़ें विस्तृत खबर...
पानीपत: प्रदूषण पर एनजीटी में सौंपी थर्मल प्लांट की रिपोर्ट, सैंपल जांच में भूजल तक मिला प्रभावित
हरियाणा के पानीपत क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने के आरोपों में घिरे पानीपत थर्मल पावर प्लांट की मुश्किल बढ़ सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने थर्मल प्लांट पर अपनी फाइनल रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को सौंप दी है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक 24 नवंबर 2021 को थर्मल से निकलने वाली राख से प्रभावित गांव में भूजल के सात, फसलों के पांच, मिट्टी के पांच और हवा के पांच सैंपल लिए गए थे। दिल्ली की श्रीराम लैब ने यह 22 सैंपल लेकर जांच की थी। इसमें सामने आया कि प्रदूषण से गांव की मिट्टी पर बुरा प्रभाव पड़ा है। पढ़ें विस्तृत खबर...
कोरोना अपडेट: हरियाणा में संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार पार, 8847 नए मामले और बारह की मौत
हरियाणा में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार के पार पहुंच गया है। 6768 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जबकि 57 हजार मरीज घर में इलाज ले रहे हैं। बुधवार को 8847 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई। दैनिक संक्रमण दर 19.99 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर लुढ़ककर 92.04 प्रतिशत और मृत्यु दर बढ़कर 1.16 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। पढ़ें विस्तृत खबर...
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।