{"_id":"6914e1713b49f6acc00e6bec","slug":"city-air-is-toxic-again-with-pm-25-and-pm-10-levels-very-poor-hisar-news-c-21-hsr1005-749317-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: शहर की हवा फिर जहरीली, पीएम 2.5 व 10 की मात्रा बहुत खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: शहर की हवा फिर जहरीली, पीएम 2.5 व 10 की मात्रा बहुत खराब
विज्ञापन
सुबह 5 बजे दिल्ली रोड से स्मोग के दौरान गुजरते वाहन चालक।
विज्ञापन
Trending Videos
हिसार। शहर की हवा फिर से जहरीली हो गई है। बुधवार को शहर के वातावरण में पीएम 2.5 व 10 की मात्रा बहुत खराब स्थिति में पहुंच गई। दिनभर पीएम 2.5 का आंकड़ा 300 के पार और पीएम 10 का आंकड़ा 400 के पार रहा। इस वजह से शहरवासियों को सांस संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार तेज हवा चलने या बारिश से ही यह हवा स्वच्छ होगी।
शहर में बुधवार सुबह से स्मॉग छाया रहा। हालांकि दिन चढ़ने के साथ-साथ यह हल्का होता गया, लेकिन दिन ढलते ही शहर में फिर से धुएं की चादर छा गई। इस कारण से लोग दिनभर सांस लेने में तकलीफ व आंखों में जलन की शिकायत करते रहे। सुबह 7 बजे शहर का एक्यूआई 251 था जो रात 9 बजे तक 264 पर पहुंच गया। वहीं रात 9 बजे पीएम 2.5 305 व पीएम 10 429 के स्तर पर था। पर्यावरणविद के मुताबिक पीएम 2.5 व 10 वातावरण में धूल व धुएं के वे बारीक कण होते हैं, जो नाक व मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन