{"_id":"6914da183b49f6acc00e6be9","slug":"four-locations-were-selected-for-the-library-with-the-vacant-space-adjacent-to-the-sadar-police-station-found-suitable-hisar-news-c-21-hsr1020-749298-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: लाइब्रेरी के लिए 4 जगहों का किया चयन, सदर थाना के साथ खाली पड़ी जगह मिली उपयुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: लाइब्रेरी के लिए 4 जगहों का किया चयन, सदर थाना के साथ खाली पड़ी जगह मिली उपयुक्त
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हांसी। उपमंडल स्तरीय लाइब्रेरी के भवन के लिए करीब 4 जगहों को चिह्नित किया गया है। इसमें सदर थाने के समीप खाली पड़ी सरकारी जमीन को लाइब्रेरी के लिए उपयुक्त माना गया है। इसको लिए अधिकारियों ने रिपोर्ट बनाकर एसडीएम के समक्ष पेश कर दी है। एसडीएम की तरफ से जगह के चयन के बाद फाइल को आगे बढ़ाया जाएगा।
लाइब्रेरी की जगह के चयन के लिए पिछले तीन दिनों से विभिन्न अधिकारी खाली पड़ी सरकारी जगहों का चयन कर रहे थे। जगह की पैमाइश कर रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को भेजी गई है। वहीं लाइब्रेरी के लिए करीब एक हजार गज जमीन चाहिए। इसमें अभी तक सदर थाना के समीप खाली पड़ी सरकारी जमीन उपयुक्त मिली है। जो की लाइब्रेरी के लिए सही रहेगी। उपमंडल स्तरीय लाइब्रेरी 37 वर्ष पुराना है। वर्ष 1988 में राजकीय महाविद्यालय में लाइब्रेरी में खोला गया था। उसके बाद वर्ष 1992 में इसे बड़सी गेट के बाहर मार्केट कमेटी के मैदान में शिफ्ट कर दिया गया। भवन खंडहर होने के चलते वर्ष 2007 में इसे दिल्ली गेट में नगर परिषद की दुकानों के पास बने एक छोटे से हॉल कमरे में शिफ्ट कर दिया। इसमें पुस्तकालय का पूरा सामान ही नहीं आता है। जगह संकरी होने के कारण यहां पर ज्यादा बच्चे नहीं बैठ पाते हैं। इसको लेकर कुछ दिन पहले ही एसडीएम राजेश खोथ ने लाइब्रेरी कमेटी का गठन किया था।
Trending Videos
लाइब्रेरी की जगह के चयन के लिए पिछले तीन दिनों से विभिन्न अधिकारी खाली पड़ी सरकारी जगहों का चयन कर रहे थे। जगह की पैमाइश कर रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को भेजी गई है। वहीं लाइब्रेरी के लिए करीब एक हजार गज जमीन चाहिए। इसमें अभी तक सदर थाना के समीप खाली पड़ी सरकारी जमीन उपयुक्त मिली है। जो की लाइब्रेरी के लिए सही रहेगी। उपमंडल स्तरीय लाइब्रेरी 37 वर्ष पुराना है। वर्ष 1988 में राजकीय महाविद्यालय में लाइब्रेरी में खोला गया था। उसके बाद वर्ष 1992 में इसे बड़सी गेट के बाहर मार्केट कमेटी के मैदान में शिफ्ट कर दिया गया। भवन खंडहर होने के चलते वर्ष 2007 में इसे दिल्ली गेट में नगर परिषद की दुकानों के पास बने एक छोटे से हॉल कमरे में शिफ्ट कर दिया। इसमें पुस्तकालय का पूरा सामान ही नहीं आता है। जगह संकरी होने के कारण यहां पर ज्यादा बच्चे नहीं बैठ पाते हैं। इसको लेकर कुछ दिन पहले ही एसडीएम राजेश खोथ ने लाइब्रेरी कमेटी का गठन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन