सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   LUVAAS defeated Jammu University by 6 wickets, Dr. Satbir Sharma was declared Man of the Match.

Hisar News: लुवास ने जम्मू विश्वविद्यालय को 6 विकेट से हराया, डॉ. सतबीर शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
LUVAAS defeated Jammu University by 6 wickets, Dr. Satbir Sharma was declared Man of the Match.
लुवास में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में मैच के बाद पीएयू लु​धियाना व एमडीयू की टीम। 
विज्ञापन
हिसार। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) में चल रहे 21वें ऑल इंडिया वाइस-चांसलर्स टी-20 क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2025 के सातवें दिन बुधवार को रोमांचक मुकाबले हुए। मेजबान लुवास हिसार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जम्मू विश्वविद्यालय को 6 विकेट से हराया। टीम के ऑलराउंडर डॉ. सतबीर शर्मा को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending Videos


जम्मू विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 106 रन पर सात विकेट गंवाए। जवाब में लुवास हिसार की टीम ने 15.4 ओवर में 107 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लुवास की ओर से राकेश झाझड़िया ने 35 रन (2 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली, जबकि सुखबीर मलिक ने 19 रन जोड़े। गेंदबाजी में डॉ. सतबीर शर्मा ने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 4 विकेट झटके।
विज्ञापन
विज्ञापन


सह जनसंपर्क अधिकारी एवं ग्राउंड इंचार्ज डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि लुवास ने अब तक अपने सभी मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. निलेश सिंधु ने बताया कि लीग मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। मुकाबले वीरवार से शुरू होंगे।

मुकाबलों के परिणाम

एमडीयू रोहतक ने पीएयू लुधियाना को 7 विकेट से हराया।

पीएयू ने 20 ओवर में 130 रन बनाए। एमडीयू ने जवाब में 19.2 ओवर में 134 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कश्मीर ने मुंबई विश्वविद्यालय को 91 रनों से पराजित किया। कश्मीर ने 20 ओवर में 218/2 का विशाल स्कोर बनाया, जबकि मुंबई की टीम 127 रन पर सिमट गई।

जामिया मिलिया इस्लामिया (स्टाफ टीम) ने पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला को 24 रनों से हराया। जामिया ने 169/6 रन बनाए, जवाब में पटियाला टीम 145/8 रन ही बना सकी।

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विश्वविद्यालय ने केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू को 80 रनों से हराया। सोलापुर ने 168/8 रन बनाए, जबकि जम्मू टीम 88 रन पर ऑलआउट हो गई।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर को 88 रनों से पराजित किया। एचपीयू ने 20 ओवर में 263/6 रन बनाए, जवाब में पंतनगर की टीम 175 रन ही बना सकी।

महात्मा फुले कृषि विश्वविद्यालय, राहुरी ने नागपुर विश्वविद्यालय को 4 विकेट से हराया। नागपुर ने 150/5 रन बनाए, राहुरी टीम ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

आज के क्वार्टर फाइनल मुकाबले

मुकाबला
समय
मैदान

लुवास हिसार बनाम एसपी पुणे विश्वविद्यालय
सुबह 10 बजे एसआरसीसी ग्राउंड

सीसीएचयू हिसार बनाम पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला
सुबह 10 बजे स्काईहॉक्स ग्राउंड

पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ बनाम विश्वविद्यालय ऑफ जम्मू
दोपहर 1 बजे एसआरसीसी ग्राउंड

जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली बनाम एमडीयू रोहतक
दोपहर 1 बजे स्काईहॉक्स ग्राउंड
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed