{"_id":"6914dadbf7c807d3820a776c","slug":"miscreants-wrote-mata-chowk-at-patel-chowk-and-also-broke-stones-hisar-news-c-21-hsr1020-749039-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: पटेल चौक पर शरारती तत्वों ने लिखा माता चौक, पत्थर भी तोड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: पटेल चौक पर शरारती तत्वों ने लिखा माता चौक, पत्थर भी तोड़े
विज्ञापन
पटेल चौक पर लिखा गया माता चौक व टूटा हुआ पत्थर।
विज्ञापन
हांसी। गोसाईं गेट के समीप निर्माणाधीन सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक पर शरारती तत्वों ने पेंट से माता चौक लिख दिया। साथ ही यहां पर सुंदरीकरण के लिए लगाए गए पत्थर भी तोड़ दिए। इसको लेकर गुर्जर समाज ने विरोध किया। मामले में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
गुर्जर समाज के लोगों को बुधवार सुबह इसकी जानकारी मिली की चौक के बीच में किसी ने माता चौक लिख दिया है। साथ ही वहां पर लगे धोलपुर पत्थर का एक हिस्सा तोड़ दिया। इसके बाद गुर्जर समाज के लोग वहां एकत्रित होकर पहुंचे व घटना की निंदा की। वार्ड छह के पार्षद बलवान गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज के प्रधान लीलाराम की तरफ से सिसाय पुल पुलिस चौकी को मामले में कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी है। शिकायत के बाद पुलिस घटना में छानबीन कर रही है।
आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि समाज इस मामले में कार्रवाई चाहता है। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए। वहीं घटना के बाद ठेकेदार ने तोड़े गए पत्थर की मरम्मत करवा दी है। पटेल चौक का निर्माण कार्य नौ महीने पहले शुरू किया गया था। यहां पर निर्माण के लिए 20 लाख रुपये खर्च होने हैं। चौक के निर्माण के लिए सड़क का एक हिस्सा भी तोड़ा गया था। जिसकी मरम्मत करवा दी गई थी। यहां पर चौक की संरचना की गई है व निचले हिस्से पर पत्थर लगाया गया है। ऊपरी हिस्से में धोलपुर पत्थर लगवाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जयपुर से कारीगर बुलाए गए हैं। इसके अलावा प्रतिमा लगाने, ग्रिलिंग, लाइट व अन्य कार्य लंबित है।
Trending Videos
गुर्जर समाज के लोगों को बुधवार सुबह इसकी जानकारी मिली की चौक के बीच में किसी ने माता चौक लिख दिया है। साथ ही वहां पर लगे धोलपुर पत्थर का एक हिस्सा तोड़ दिया। इसके बाद गुर्जर समाज के लोग वहां एकत्रित होकर पहुंचे व घटना की निंदा की। वार्ड छह के पार्षद बलवान गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज के प्रधान लीलाराम की तरफ से सिसाय पुल पुलिस चौकी को मामले में कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी है। शिकायत के बाद पुलिस घटना में छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि समाज इस मामले में कार्रवाई चाहता है। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए। वहीं घटना के बाद ठेकेदार ने तोड़े गए पत्थर की मरम्मत करवा दी है। पटेल चौक का निर्माण कार्य नौ महीने पहले शुरू किया गया था। यहां पर निर्माण के लिए 20 लाख रुपये खर्च होने हैं। चौक के निर्माण के लिए सड़क का एक हिस्सा भी तोड़ा गया था। जिसकी मरम्मत करवा दी गई थी। यहां पर चौक की संरचना की गई है व निचले हिस्से पर पत्थर लगाया गया है। ऊपरी हिस्से में धोलपुर पत्थर लगवाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जयपुर से कारीगर बुलाए गए हैं। इसके अलावा प्रतिमा लगाने, ग्रिलिंग, लाइट व अन्य कार्य लंबित है।