{"_id":"6914e2cf514a3fed5d03192d","slug":"police-crackdown-vehicle-challans-double-compared-to-last-year-hisar-news-c-21-hsr1020-748878-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: पुलिस की सख्ती, पिछले वर्ष की तुलना में अब तक दोगुना वाहनों के चालान किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: पुलिस की सख्ती, पिछले वर्ष की तुलना में अब तक दोगुना वाहनों के चालान किए
विज्ञापन
हांसी वाहनों की जांच करवाते डीएसपी रविंद्र।
विज्ञापन
हांसी। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए हांसी पुलिस की सख्ती बढ़ी है। पुलिस जिले में वर्ष 2024 के मुकाबले अब तक करीब दोगुने वाहनों के चालान किए गए हैं। वर्ष 2024 में कुल 16,503 चालान किए गए थे। जबकि वर्ष 2025 में अब तक 31,320 चालान जारी किए जा चुके हैं।
इसमें खासतौर पर बुलेट पटाखा, वाहनों पर काली फिल्म, ड्रिंक एंड ड्राइव व बिना नंबर प्लेट के चालान सबसे ज्यादा है। ड्रिंक एंड ड्राइव के पिछले वर्ष जहां मात्र 10 चालान किए गए। इस वर्ष में अब तक 619 चालान किए जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि हांसी पुलिस की सड़कों पर मौजूदगी व ट्रैफिक नियमों के प्रति सख्त रवैया सड़क सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहा है।
इनमें किए सबसे ज्यादा चालान
चालान वर्ष 2024 में चालान वर्ष 2025 में अबतक
बुलेट पटाखा 47 चालान 92 चालान
ब्लैक फिल्म 16 चालान 62 चालान
बिना नंबर प्लेट 445 चालान 2262 चालान
ड्रिंक एंड ड्राइव 10 चालान 619 चालान
सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निगरानी- एसपी
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि शहर व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। मुख्य बाजारों, स्कूल क्षेत्रों, प्रमुख चौकों और राजमार्गों पर रोजाना निरीक्षण किया जा रहा है। लापरवाह ड्राइविंग, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, सीट बेल्ट न लगाना, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना या बिना नंबर प्लेट वाहन चलाना इन सब पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
इसमें खासतौर पर बुलेट पटाखा, वाहनों पर काली फिल्म, ड्रिंक एंड ड्राइव व बिना नंबर प्लेट के चालान सबसे ज्यादा है। ड्रिंक एंड ड्राइव के पिछले वर्ष जहां मात्र 10 चालान किए गए। इस वर्ष में अब तक 619 चालान किए जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि हांसी पुलिस की सड़कों पर मौजूदगी व ट्रैफिक नियमों के प्रति सख्त रवैया सड़क सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें किए सबसे ज्यादा चालान
चालान वर्ष 2024 में चालान वर्ष 2025 में अबतक
बुलेट पटाखा 47 चालान 92 चालान
ब्लैक फिल्म 16 चालान 62 चालान
बिना नंबर प्लेट 445 चालान 2262 चालान
ड्रिंक एंड ड्राइव 10 चालान 619 चालान
सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निगरानी- एसपी
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि शहर व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। मुख्य बाजारों, स्कूल क्षेत्रों, प्रमुख चौकों और राजमार्गों पर रोजाना निरीक्षण किया जा रहा है। लापरवाह ड्राइविंग, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, सीट बेल्ट न लगाना, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना या बिना नंबर प्लेट वाहन चलाना इन सब पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।