{"_id":"6914cf481bd333966f025f8c","slug":"police-seized-rs-175-crore-from-the-car-of-a-rice-sheller-in-sirsa-hisar-news-c-127-1-shsr1017-143584-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: सिरसा के राइस शैलर की कार से पौने दो करोड़ रुपये बरामद, पुलिस ने किए सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: सिरसा के राइस शैलर की कार से पौने दो करोड़ रुपये बरामद, पुलिस ने किए सीज
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद में कार से बरामद की गई राशि स्त्रोत पुलिस विभाग
- फोटो : kishtwar news
विज्ञापन
फतेहाबाद। दिल्ली कार धमाके की घटना के बाद जिले में पुलिस सतर्क हो गई है। बुधवार को थाना शहर पुलिस ने रतिया रोड पर चेकिंग के दौरान सिरसा के राइस शैलर की कार से पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए। पूछताछ में कार चालक नकदी का स्रोत नहीं बता पाया। इसके बाद पुलिस ने नकदी को सीज कर दिया है और आयकर विभाग को सूचित किया गया है।
थाना शहर फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि यह राशि सिरसा के राइस शैलर से संबंधित थी। शैलर इसे रतिया में अपने साथी के पास किसी लेनदेन के लिए ले जा रहा था और लौटते समय पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। दिल्ली कार धमाके के बाद पुलिस टीमें विशेष अलर्ट पर हैं। सूचना के आधार पर संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई।
-
दिल्ली धमाके के बाद जिलेभर में सुरक्षा एवं खुफिया गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस पूर्णत: सतर्क है। - सिद्धांत जैन, पुलिस अधीक्षक, फतेहाबाद।
Trending Videos
थाना शहर फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि यह राशि सिरसा के राइस शैलर से संबंधित थी। शैलर इसे रतिया में अपने साथी के पास किसी लेनदेन के लिए ले जा रहा था और लौटते समय पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। दिल्ली कार धमाके के बाद पुलिस टीमें विशेष अलर्ट पर हैं। सूचना के आधार पर संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
-
दिल्ली धमाके के बाद जिलेभर में सुरक्षा एवं खुफिया गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस पूर्णत: सतर्क है। - सिद्धांत जैन, पुलिस अधीक्षक, फतेहाबाद।