हिसार। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के रहने वाले आरोपी रविकांत से 2.56 लाख रुपये की नकली करंसी बरामद होने के मामले में सीआईए टीम आरोपी को यूपी लेकर गई है। मामले से जुड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी लखनऊ से नकली करंसी लेकर आया था।
ढाई लाख नकली करंसी के बदले देते थे एक लाख
आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया था कि आरोपी रविकांत ने पछियांव मोहल्ला नवाबगंज, उन्नाव में खाद बीज की दुकान करता हैं। करीब चार माह पहले लखनऊ निवासी समीर उर्फ सैम के साथ सोशल मीडिया पर बात हुई थी। बातचीत के दौरान समीर ने बताया कि वह नकली करंसी का काम करता है। जो बिल्कुल असली जैसे दिखाई देते है। जिसे किसी बड़ी पार्टी या परचून में चलाकर काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। समीर ने रविकांत को 2 लाख 56 हजार 100 नकली करंसी दी थी। वह नकली करंसी लेकर हिसार के राजगुरु मार्केट पहुंचा था। जहां से सीआईए ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि यूपी से उसके साथ एक युवक और आया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
हिसार। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के रहने वाले आरोपी रविकांत से 2.56 लाख रुपये की नकली करंसी बरामद होने के मामले में सीआईए टीम आरोपी को यूपी लेकर गई है। मामले से जुड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी लखनऊ से नकली करंसी लेकर आया था।
ढाई लाख नकली करंसी के बदले देते थे एक लाख
आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया था कि आरोपी रविकांत ने पछियांव मोहल्ला नवाबगंज, उन्नाव में खाद बीज की दुकान करता हैं। करीब चार माह पहले लखनऊ निवासी समीर उर्फ सैम के साथ सोशल मीडिया पर बात हुई थी। बातचीत के दौरान समीर ने बताया कि वह नकली करंसी का काम करता है। जो बिल्कुल असली जैसे दिखाई देते है। जिसे किसी बड़ी पार्टी या परचून में चलाकर काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। समीर ने रविकांत को 2 लाख 56 हजार 100 नकली करंसी दी थी। वह नकली करंसी लेकर हिसार के राजगुरु मार्केट पहुंचा था। जहां से सीआईए ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि यूपी से उसके साथ एक युवक और आया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।