{"_id":"6914f1d3b08d574839091b14","slug":"bjp-national-secretary-op-dhankar-paid-tribute-to-bhagwani-devi-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-128250-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने दी भगवानी देवी को श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने दी भगवानी देवी को श्रद्धांजलि
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:15 AM IST
विज्ञापन
12jjrp13-गोच्छी गांव में भगवानी देवी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर नमन करते भाजपा के राष्ट्रीय सचि
विज्ञापन
झज्जर। पुरानी पीढ़ी ने नई पीढ़ी के साथ सेतु का काम करते हुए संस्कारों और जीवन मूल्यों को हस्तांतरित करने का कार्य किया है। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने गांव गोच्छी में जल एवं स्वच्छता सहायता संगठन के जिला सलाहकार श्याम अहलावत की माता की तेरहवीं कार्यक्रम में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि ये मांओं की वो पीढ़ी है, जिसने सांग और भजनों के साथ ही व्हाट्सअप व सोशल मीडिया वाली पीढ़ियों के बीच सामंजस्य स्थापित किया है। उन्होंने परिवार के साथ अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि भगवानी देवी भले ही अनपढ़ रही, लेकिन उन्होंने अपने पति दयाकिशन के संकल्प और सपने को साकार किया।
पति की 16 साल पहले हुई मृत्यु से उन्होंने परिवार न केवल उभारा बल्कि दो पोत्रियों को एमबीबीएस व बीडीएस डॉक्टर बनाया, एक पौत्र को एमबीबीएस डॉक्टर के मुकाम तक पहुंचने की प्रेरणा दी। मौके पर हरियाणा स्टॉफ सलेक्शन बोर्ड की सदस्य राजबाला धनखड़, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, झज्जर नप के वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सोमवती जाखड़, नरेंद्र जाखड़, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, एआईपीआरओ अश्वनी शर्मा मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि ये मांओं की वो पीढ़ी है, जिसने सांग और भजनों के साथ ही व्हाट्सअप व सोशल मीडिया वाली पीढ़ियों के बीच सामंजस्य स्थापित किया है। उन्होंने परिवार के साथ अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि भगवानी देवी भले ही अनपढ़ रही, लेकिन उन्होंने अपने पति दयाकिशन के संकल्प और सपने को साकार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति की 16 साल पहले हुई मृत्यु से उन्होंने परिवार न केवल उभारा बल्कि दो पोत्रियों को एमबीबीएस व बीडीएस डॉक्टर बनाया, एक पौत्र को एमबीबीएस डॉक्टर के मुकाम तक पहुंचने की प्रेरणा दी। मौके पर हरियाणा स्टॉफ सलेक्शन बोर्ड की सदस्य राजबाला धनखड़, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, झज्जर नप के वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सोमवती जाखड़, नरेंद्र जाखड़, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, एआईपीआरओ अश्वनी शर्मा मौजूद रहे।