{"_id":"6914f20b3b5c2d330c0fb5cf","slug":"kanishk-chauhan-selected-in-india-under-19-a-squad-for-under-19-tri-series-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-128242-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: अंडर-19 त्रिकोणीय शृंखला के लिए कनिष्क चौहान का भारत अंडर-19-ए टीम में चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: अंडर-19 त्रिकोणीय शृंखला के लिए कनिष्क चौहान का भारत अंडर-19-ए टीम में चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन
12jjrp04- झज्जर। कनिष्क चौहान
- फोटो : samvad
विज्ञापन
झज्जर। जिले के गांव कुलाना निवासी कनिष्क चौहान का अंडर-19 त्रिकोणीय शृंखला के लिए भारत अंडर-19-ए टीम में चयन हुआ है। अंडर-19 त्रिकोणीय शृंखला में कनिष्क चौहान का चयन होने पर परिवार में खुशी है। बीसीसीआई की तरफ से 17 से 30 नवंबर तक अंडर-19 त्रिकोणीय शृंखला का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें भारत अंडर-19 की दो टीमें व अफगानिस्तान अंडर-19 की टीम भाग लेंगी। भारत अंडर-19 की दो टीमों में एक भारत अंडर-19-ए व दूसरी भारत अंडर-19-बी टीम शामिल हैं। कनिष्क चौहान के प्रदर्शन को देखते हुए उसका चयन त्रिकोणीय शृंखला के लिए भारत अंडर-19-ए टीम में हुआ है।
कनिष्क चौहान ने इस वर्ष भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, हाल ही में कनिष्क चौहान ने पुरुष अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। वह अब 17 से 30 नवंबर तक भारत अंडर-19-ए टीम की तरफ से मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
इसमें भारत अंडर-19-ए टीम के मैच 17 नवंबर को भारत अंडर-19-बी, 21 नवंबर को अफगानिस्तान अंडर-19, 23 नवंबर को भारत अंडर-19-बी, 27 नवंबर को अफगानिस्तान अंडर-19 टीम के साथ होंगे। इसके बाद 30 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
कनिष्क चौहान के पिता प्रदीप चौहान ने बताया कि कनिष्क चौहान लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। आगामी अंडर-19 त्रिकोणीय शृंखला में भी कनिष्क चौहान शानदार प्रदर्शन करेगा।
Trending Videos
इसमें भारत अंडर-19 की दो टीमें व अफगानिस्तान अंडर-19 की टीम भाग लेंगी। भारत अंडर-19 की दो टीमों में एक भारत अंडर-19-ए व दूसरी भारत अंडर-19-बी टीम शामिल हैं। कनिष्क चौहान के प्रदर्शन को देखते हुए उसका चयन त्रिकोणीय शृंखला के लिए भारत अंडर-19-ए टीम में हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कनिष्क चौहान ने इस वर्ष भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, हाल ही में कनिष्क चौहान ने पुरुष अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। वह अब 17 से 30 नवंबर तक भारत अंडर-19-ए टीम की तरफ से मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
इसमें भारत अंडर-19-ए टीम के मैच 17 नवंबर को भारत अंडर-19-बी, 21 नवंबर को अफगानिस्तान अंडर-19, 23 नवंबर को भारत अंडर-19-बी, 27 नवंबर को अफगानिस्तान अंडर-19 टीम के साथ होंगे। इसके बाद 30 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
कनिष्क चौहान के पिता प्रदीप चौहान ने बताया कि कनिष्क चौहान लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। आगामी अंडर-19 त्रिकोणीय शृंखला में भी कनिष्क चौहान शानदार प्रदर्शन करेगा।