झज्जर। एसडीएम झज्जर अंकित चौकसे ने शहर के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पास स्थित बीज बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बीज ब्रिकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहर में तीन जगहों से मंगलवार को लगभग 200 क्विंटल गेहूं का बीज किसानों को वितरित किया गया।
शहर की अनाज मंडी में इफकाे केंद्र से डीएपी और 44 नंबर दुकान से यूरिया किसानों को वितरित किया गया। झज्जर क्षेत्र में किसानों को गेहूं का बीज, डीएपी और यूरिया का वितरण किया जा रहा है। गेहूं का बीज, डीएपी और यूरिया लेने के लिए अब कम संख्या में ही किसान पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बीज केंद्र पर काफी ज्यादा संख्या में गेहूं का बीज बचा हुआ है।
शहर की अनाज मंडी में इफको केंद्र डीएपी और 44 नंबर दुकान से यूरिया किसानों को दिया जा रहा है। इफको केंद्र से लगभग 100 बैग डीएपी के वितरित गए। वहीं 44 नंबर दुकान से लगभग 200 बैग यूरिया के वितरित किए गए हैं। अब इफको केंद्र पर लगभग 100 बैग डीएपी और 44 नंबर दुकान पर 400 बैग यूरिया बचा हुआ है, जिसे आगामी दिनों में आने वाले किसानों को दिया जाएगा।