{"_id":"6914f212d2a8a1477a0c5aa9","slug":"shri-ram-and-janaki-are-sitting-in-my-heart-devotees-are-overwhelmed-with-emotion-on-hearing-the-hymn-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-128248-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में... भजन पर श्रद्धालु भाव विभोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में... भजन पर श्रद्धालु भाव विभोर
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन
12jjrp06- श्री कांशी गिरि मंदिर में आयोजित भजन संध्या में शामिल श्रद्धालु। स्रोत-मंदिर समिति
- फोटो : samvad
विज्ञापन
झज्जर। सिद्धश्री 1008 बाबा कांशीगिरि जी महाराज मंदिर में 277वां सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।विनोद भूटानी ने बताया कि संगीतमय सुंदरकांड पाठ योगेश रंजन, राजेंद्र वधवा, भारत भूषण नंदा, राहुल शास्त्री, रमेश लखेरा, केवल अरोड़ा, शांति कटारिया, शीला देवी चुघ, सुरेश गाबा, डिम्पल-जितेंद्र वर्मा ने किया।
सुंदरकांड पाठ के दौरान योगेश रंजन ने बताया कि दीन दयाल विरद संभारी हरहु नाथ मम संकट भारी संकट से छुटकारा दिलाने वाला है। इसका जाप करने से मानसिक शांति और शक्ति मिलती है और सारे संकट दूर होते हैं। योगेश रंजन ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे दिल के नगीने में...आदि भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
इस दौरान बाबा चालीसा, हनुमान चालीसा, आरती के उपरांत सीमित की ओर से उमंग खुराना ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर मन्दिर समिति के उपप्रधान पदम् खट्टर, वीके शर्मा, वर्मा सुभाष, प्रदीप काठपालिया, वंशु वर्मा, भवित वर्मा, ध्रुव सेठी, ईशांन मेहता, सक्षम वर्मा, जय प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।
Trending Videos
सुंदरकांड पाठ के दौरान योगेश रंजन ने बताया कि दीन दयाल विरद संभारी हरहु नाथ मम संकट भारी संकट से छुटकारा दिलाने वाला है। इसका जाप करने से मानसिक शांति और शक्ति मिलती है और सारे संकट दूर होते हैं। योगेश रंजन ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे दिल के नगीने में...आदि भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान बाबा चालीसा, हनुमान चालीसा, आरती के उपरांत सीमित की ओर से उमंग खुराना ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर मन्दिर समिति के उपप्रधान पदम् खट्टर, वीके शर्मा, वर्मा सुभाष, प्रदीप काठपालिया, वंशु वर्मा, भवित वर्मा, ध्रुव सेठी, ईशांन मेहता, सक्षम वर्मा, जय प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।