{"_id":"6937a830926cbee150001eec","slug":"swimming-coach-dies-in-bahadurgarh-car-hits-scooter-on-bypass-working-in-education-department-in-delhi-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़ में तैराकी कोच की मौत: बाईपास पर कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, दिल्ली में शिक्षा विभाग में थे कार्यरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़ में तैराकी कोच की मौत: बाईपास पर कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, दिल्ली में शिक्षा विभाग में थे कार्यरत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 09 Dec 2025 10:10 AM IST
सार
मृतक नवनीत खत्री बजघेड़ा में कोचिंग देने और बाद में बहादुरगढ़ की एचएल सिटी स्थित स्विमिंग पूल जाने के लिए घर से निकले थे। रात करीब साढ़े 10 बजे बालौर फ्लाईओवर पर घर लौटते समय एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
विज्ञापन
तैराकी कोच नवनीत खत्री
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बहादुरगढ़ के बालौर फ्लाईओवर बाईपास पर सोमवार देर रात कार की टक्कर से स्कूटी सवार तैराकी कोच नवनीत खत्री की मौत हो गई। वह एचएल सिटी के स्विमिंग पूल में तैराकी की कोचिंग देने घर से निकले थे। नवनीत दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में तैराकी कोच के रूप में कार्यरत थे। हादसे के बाद चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना सदर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार दिल्ली के नांगलोई के रतन पार्क निवासी निवासी नवनीत खत्री तैराकी कोच थे। सोमवार सुबह वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से निकले थे। सुबह करीब 8 बजे बजघेड़ा में कोचिंग देने और बाद में बहादुरगढ़ की एचएल सिटी स्थित स्विमिंग पूल जाने के लिए घर से निकले थे। रात करीब साढ़े 10 बजे बालौर फ्लाईओवर पर घर लौटते समय एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नवनीत की मौके पर भी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके से किसी राहगीर ने इसकी सूचना नवनीत के बड़े भाई निखिल खत्री को फोन पर दी। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत बालौर फ्लाईओवर पर पहुंचे और वहां से 112 एम्बुलेंस की मदद से शव को सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ लाया गया, जहां उसे शवगृह में रखवाया गया। भाई निखिल खत्री ने बताया कि कार चालक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। परिजनों ने पुलिस से कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।