{"_id":"6913914a5461192e2f0c2c37","slug":"the-roadways-mini-bus-running-from-jhajjar-to-beri-has-been-extended-to-siwana-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-128210-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: झज्जर से बेरी तक चलाई जा रही रोडवेज की मिनी बस को सिवाना तक बढ़ाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: झज्जर से बेरी तक चलाई जा रही रोडवेज की मिनी बस को सिवाना तक बढ़ाया
विज्ञापन
11jjrp21- झज्जर। शहर के सामान्य बस अड्डा में खड़ी बसें। संवाद
- फोटो : रायबरेली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सामान की तलाशी लेती रेलवे पुलिस।
विज्ञापन
झज्जर। शहर के सामान्य बस अड्डा से बेरी बस अड्डा तक चलाई जा रही रोडवेज की मिनी बस को अब गांव सिवाना तक चलाया जा रहा है। लोगों की मांग अनुसार रोडवेज विभाग ने बस को सिवाना तक बढ़ाया है। इससे सिवाना व आसपास के लोगों को बस की सुविधा मिली है।
रोडवेज विभाग झज्जर की तरफ से अलग-अलग रूटों पर रोडवेज की बसों को संचालित किया जा रहा है। झज्जर-बेरी का मुख्य मार्ग बंद होने के चलते पिछले लंबे समय से गांव गुढ़ा से धौड़ होते हुए बेरी के लिए रोडवेज की मिनी बस को संचालित किया जा रहा है।
गांव धौड़ सहित अन्य गांव के ग्रामीणों की मांग अनुसार झज्जर-बेरी का मुख्य मार्ग बंद होने के बाद इस रूट से बस संचालित हो रही है। वहीं, इससे पहले गांव दुजाना से बेरी होते हुए बसों को संचालित किया जा रहा था। झज्जर से बेरी बस अड्डा के लिए चलाई जा रही रोडवेज की मिनी बस को अब गांव सिवाना तक बढ़ाया गया है।
शहर के सामान्य बस अड्डा से गांव गुढा से धौड़ होते हुए बेरी बस अड्डा के लिए रोडवेज की मिनी बस तीन चक्कर लगाती है, जिसमें से एक चक्कर गांव सिवाना तक बढ़ाया गया है। गांव सिवाना तक रोडवेज की मिनी बस को चलाए जाने से गांव सिवाना सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को भी सुविधा मिल रही है।
वर्जन
लोगों की सुविधा अनुसार अलग-अलग रूटों पर रोडवेज की बसों को चलाया जा रहा है। झज्जर बस अड्डा से पिछले लंबे समय से गांव गुढ़ा से धौड़ होते हुए बेरी के लिए रोडवेज की मिनी बस का संचालन हो रहा है। वहीं, अब गांव सिवाना तक रोडवेज की मिनी बस का संचालन हो रहा है।
- संजीव तिहाल, महाप्रबंधक, रोडवेज विभाग झज्जर
Trending Videos
रोडवेज विभाग झज्जर की तरफ से अलग-अलग रूटों पर रोडवेज की बसों को संचालित किया जा रहा है। झज्जर-बेरी का मुख्य मार्ग बंद होने के चलते पिछले लंबे समय से गांव गुढ़ा से धौड़ होते हुए बेरी के लिए रोडवेज की मिनी बस को संचालित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव धौड़ सहित अन्य गांव के ग्रामीणों की मांग अनुसार झज्जर-बेरी का मुख्य मार्ग बंद होने के बाद इस रूट से बस संचालित हो रही है। वहीं, इससे पहले गांव दुजाना से बेरी होते हुए बसों को संचालित किया जा रहा था। झज्जर से बेरी बस अड्डा के लिए चलाई जा रही रोडवेज की मिनी बस को अब गांव सिवाना तक बढ़ाया गया है।
शहर के सामान्य बस अड्डा से गांव गुढा से धौड़ होते हुए बेरी बस अड्डा के लिए रोडवेज की मिनी बस तीन चक्कर लगाती है, जिसमें से एक चक्कर गांव सिवाना तक बढ़ाया गया है। गांव सिवाना तक रोडवेज की मिनी बस को चलाए जाने से गांव सिवाना सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को भी सुविधा मिल रही है।
वर्जन
लोगों की सुविधा अनुसार अलग-अलग रूटों पर रोडवेज की बसों को चलाया जा रहा है। झज्जर बस अड्डा से पिछले लंबे समय से गांव गुढ़ा से धौड़ होते हुए बेरी के लिए रोडवेज की मिनी बस का संचालन हो रहा है। वहीं, अब गांव सिवाना तक रोडवेज की मिनी बस का संचालन हो रहा है।
- संजीव तिहाल, महाप्रबंधक, रोडवेज विभाग झज्जर