सीमेंट से भरी ट्राली पलटी, तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी
बहादुरगढ़। पावर हाउस के निकट सीमेंट से भरी एक ट्रॉली पलट गई। इससे उसमें बैठे दो श्रमिक सीमेंट के कट्टों के नीचे दब गए। जबकि एक राहगीर घायल हो गया। राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली शहर की तरफ बराही फाटक की तरफ जा रही थी। ट्रैक्टर पावर हाउस के निकट पहुंचा तो अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और ट्रॉली पलट गई। इससे ट्रॉली में बैठे दो श्रमिक सीमेंट के कट्टों के नीचे दब गए, जबकि यहां से गुजर रहा एक राहगीर घायल हो गया। घायलों की पहचान शेर बहादुर और अवधेश के रूप में हुई, जबकि राहगीर रुजीत पासवान को भी चोटें आई है।