{"_id":"692dfff7248b98634c0f6a9a","slug":"jind-players-hoisted-the-flag-in-rowing-jind-news-c-199-1-jnd1010-144722-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: रोइंग में जींद के खिलाड़ियों ने लहराया परचम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: रोइंग में जींद के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
विज्ञापन
01जेएनडी01 : जूनियर व चैलेंजर नैशनल रोइंग चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी अपने मेडल को दिखाते हुए
विज्ञापन
संंवाद न्यूज एजेंसी
जींद। भोपाल में 26 से 30 नवंबर तक आयोजित 45वीं जूनियर व चैलेंजर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जींद की रोइंग टीम ने तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज अपने नाम किए।
गर्ल्स कैटेगरी में नैना और संगीता की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया। इसके अलावा टीम इवेंट में पलक चहल, महक, मनु, वंशिका, कुशल चहल, कुमकुम, अदिति मलिक, अनुष्का और तमन्ना गोस्वामी की संयुक्त टीम ने गोल्ड पर कब्जा किया।
लड़कियों ने पेयर और फॉर इवेंट में भी दमदार खेल दिखाया। महक, अनुष्का, कुशल चहल, अदिति मलिक, कुमकुम और तमन्ना की टीम ने सिल्वर मेडल जीता।
पुरूष वर्ग में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सिंगल स्कल्स में सक्षम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। जेम्स चहल ने शानदार खेलते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। क्वाड इवेंट में करण सहारण, यश यादव, अरमान लोहान और नितिन की टीम ने सिल्वर मेडल जीता। अरमान ढुल और गगन की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
जिला एवं युवा खेल कार्यक्रम अधिकारी रामपाल हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों की यह सफलता निरंतर अभ्यास, फिटनेस और टीमवर्क का परिणाम है।
Trending Videos
जींद। भोपाल में 26 से 30 नवंबर तक आयोजित 45वीं जूनियर व चैलेंजर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जींद की रोइंग टीम ने तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज अपने नाम किए।
गर्ल्स कैटेगरी में नैना और संगीता की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया। इसके अलावा टीम इवेंट में पलक चहल, महक, मनु, वंशिका, कुशल चहल, कुमकुम, अदिति मलिक, अनुष्का और तमन्ना गोस्वामी की संयुक्त टीम ने गोल्ड पर कब्जा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लड़कियों ने पेयर और फॉर इवेंट में भी दमदार खेल दिखाया। महक, अनुष्का, कुशल चहल, अदिति मलिक, कुमकुम और तमन्ना की टीम ने सिल्वर मेडल जीता।
पुरूष वर्ग में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सिंगल स्कल्स में सक्षम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। जेम्स चहल ने शानदार खेलते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। क्वाड इवेंट में करण सहारण, यश यादव, अरमान लोहान और नितिन की टीम ने सिल्वर मेडल जीता। अरमान ढुल और गगन की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
जिला एवं युवा खेल कार्यक्रम अधिकारी रामपाल हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों की यह सफलता निरंतर अभ्यास, फिटनेस और टीमवर्क का परिणाम है।