{"_id":"692dff6e6f18633b5f08f77f","slug":"took-stock-of-the-ongoing-construction-and-improvement-works-at-the-railway-station-jind-news-c-199-1-sroh1006-144756-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण और सुधार कार्यों का जायजा लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण और सुधार कार्यों का जायजा लिया
विज्ञापन
01जेएनडी36-रेलवे स्टेशन पर बने शेड की जांच करती टीम। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद/नरवाना। रेलवे की गति शक्ति टीम ने सोमवार को जींद और नरवाना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन का उद्घाटन दिसंबर और जनवरी माह के बीच होने की संभावना है।
चीफ इंजीनियर अश्विनी कुमार, डिप्टी डायरेक्टर मनदीप सिद्धू व डिप्टी सीईई सचिन गोयल ने जींद स्टेशन पर चल रहे निर्माण और सुधार कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने खामी मिलने पर दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
सोमवार सुबह दिल्ली से गति शक्ति की दस सदस्यीय टीम जंक्शन पर पहुंची। उन्होंने रेलवे के नए भवन का निरीक्षण शुरू किया और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने करीब एक घंटा भवन के आसपास घूमकर बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद वह नरवाना की तरफ रवाना हो गए। नरवाना में निरीक्षण की शुरुआत टीम ने स्टेशन के नक्शे पर नजर डाली। उसके बाद टीम स्टेशन के मुख्य द्वार, कार व ऑटो पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने पार्किंग में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता परखी। इसके बाद कहा कि सभी काम निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे हों। इसके बाद टीम टिकट काउंटर के समीप बने बड़े गुंबद और इमारत की जांच के लिए पहुंची। अधिकारियों ने भवन की मजबूती, डिजाइन और सुरक्षा मानकों को ध्यान से परखा। टिकट काउंटर पर भी सुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति देखी गई।
वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर के सामने वाली दीवार पर रेल डिस्प्ले सूचना बोर्ड लगाने की बात भी कही। इसके बाद डिप्टी इंजीनियर टीम के साथ स्टेशन पर बने आधुनिक शौचालय कॉम्प्लेक्स की तरफ बढ़े। शौचालय के अंदर साफ-सफाई, वेंटिलेशन, पानी, वॉशबेसिन और अन्य सुविधाओं की बारीकी से जांच की गई। टीम ने अधिकारियों को साफ-सफाई में और सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्टेशन पर महिलाओं को व्यक्तिगत स्थान उपलब्ध कराया जाए
महिलाओं की सुविधा को लेकर भी टीम गंभीर नजर आई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्टेशन पर आने वाली महिलाओं, खासकर दूध पिलाने वाली माताओं के लिए एक अलग सुरक्षित और व्यक्तिगत स्थान उपलब्ध कराया जाए ताकि वे बिना असुविधा के बच्चों की देखभाल कर सकें। निरीक्षण के दौरान टीम प्लेटफार्म पर बने रेलवे ओवरब्रिज पार कर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची। यहां लगे नए शेड की गुणवत्ता जांची गई। टीम ने पाया कि छत से बारिश का पानी निकालने के लिए पाइप की उचित व्यवस्था नहीं है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द पाइप लगाकर पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था की जाए ताकि बारिश का पानी प्लेटफार्म पर न आए और यात्रियों को भी परेशानी ना हो।
खुले ढक्कनों को तुरंत बंद किया जाए
प्लेटफॉर्म पर खुले पड़े मैनहोल और चैंबर देखकर टीम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। सभी खुले ढक्कनों को तुरंत बंद किया जाए ताकि किसी यात्री को चोट लगने का जोखिम न रहे। टीम ने फुट ओवरब्रिज में जोड़ी जा रही लिफ्ट प्रणाली की तकनीकी जांच की। लिफ्ट गेट के ऊपर लगी एक धातु पट्टी को असुविधाजनक बताते हुए उसे ऊपर की ओर शिफ्ट करने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों की आवाजाही बाधित न हो। लगभग डेढ़ घंटे तक चले निरीक्षण के बाद गति शक्ति विभाग की टीम अपनी गाड़ी से जाखल की तरफ रवाना हो गई।
वर्जन
रेलवे स्टेशन के नए भवन उद्घाटन दिसंबर और जनवरी माह के बीच होने की उम्मीद है। इसको लेकर दिल्ली से गति शक्ति की परख टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी जिन्होंने पूरे स्टेशन परिसर में चल रहे कार्यों की बारीकी से जांच की है ताकि उद्घाटन से पहले कोई कमी यदि है तो उसको समय से पूरा किया जा सके। -रणधीर सिंह, अधीक्षक, रेलवे स्टेशन नरवाना
Trending Videos
जींद/नरवाना। रेलवे की गति शक्ति टीम ने सोमवार को जींद और नरवाना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन का उद्घाटन दिसंबर और जनवरी माह के बीच होने की संभावना है।
चीफ इंजीनियर अश्विनी कुमार, डिप्टी डायरेक्टर मनदीप सिद्धू व डिप्टी सीईई सचिन गोयल ने जींद स्टेशन पर चल रहे निर्माण और सुधार कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने खामी मिलने पर दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार सुबह दिल्ली से गति शक्ति की दस सदस्यीय टीम जंक्शन पर पहुंची। उन्होंने रेलवे के नए भवन का निरीक्षण शुरू किया और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने करीब एक घंटा भवन के आसपास घूमकर बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद वह नरवाना की तरफ रवाना हो गए। नरवाना में निरीक्षण की शुरुआत टीम ने स्टेशन के नक्शे पर नजर डाली। उसके बाद टीम स्टेशन के मुख्य द्वार, कार व ऑटो पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने पार्किंग में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता परखी। इसके बाद कहा कि सभी काम निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे हों। इसके बाद टीम टिकट काउंटर के समीप बने बड़े गुंबद और इमारत की जांच के लिए पहुंची। अधिकारियों ने भवन की मजबूती, डिजाइन और सुरक्षा मानकों को ध्यान से परखा। टिकट काउंटर पर भी सुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति देखी गई।
वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर के सामने वाली दीवार पर रेल डिस्प्ले सूचना बोर्ड लगाने की बात भी कही। इसके बाद डिप्टी इंजीनियर टीम के साथ स्टेशन पर बने आधुनिक शौचालय कॉम्प्लेक्स की तरफ बढ़े। शौचालय के अंदर साफ-सफाई, वेंटिलेशन, पानी, वॉशबेसिन और अन्य सुविधाओं की बारीकी से जांच की गई। टीम ने अधिकारियों को साफ-सफाई में और सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्टेशन पर महिलाओं को व्यक्तिगत स्थान उपलब्ध कराया जाए
महिलाओं की सुविधा को लेकर भी टीम गंभीर नजर आई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्टेशन पर आने वाली महिलाओं, खासकर दूध पिलाने वाली माताओं के लिए एक अलग सुरक्षित और व्यक्तिगत स्थान उपलब्ध कराया जाए ताकि वे बिना असुविधा के बच्चों की देखभाल कर सकें। निरीक्षण के दौरान टीम प्लेटफार्म पर बने रेलवे ओवरब्रिज पार कर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची। यहां लगे नए शेड की गुणवत्ता जांची गई। टीम ने पाया कि छत से बारिश का पानी निकालने के लिए पाइप की उचित व्यवस्था नहीं है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द पाइप लगाकर पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था की जाए ताकि बारिश का पानी प्लेटफार्म पर न आए और यात्रियों को भी परेशानी ना हो।
खुले ढक्कनों को तुरंत बंद किया जाए
प्लेटफॉर्म पर खुले पड़े मैनहोल और चैंबर देखकर टीम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। सभी खुले ढक्कनों को तुरंत बंद किया जाए ताकि किसी यात्री को चोट लगने का जोखिम न रहे। टीम ने फुट ओवरब्रिज में जोड़ी जा रही लिफ्ट प्रणाली की तकनीकी जांच की। लिफ्ट गेट के ऊपर लगी एक धातु पट्टी को असुविधाजनक बताते हुए उसे ऊपर की ओर शिफ्ट करने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों की आवाजाही बाधित न हो। लगभग डेढ़ घंटे तक चले निरीक्षण के बाद गति शक्ति विभाग की टीम अपनी गाड़ी से जाखल की तरफ रवाना हो गई।
वर्जन
रेलवे स्टेशन के नए भवन उद्घाटन दिसंबर और जनवरी माह के बीच होने की उम्मीद है। इसको लेकर दिल्ली से गति शक्ति की परख टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी जिन्होंने पूरे स्टेशन परिसर में चल रहे कार्यों की बारीकी से जांच की है ताकि उद्घाटन से पहले कोई कमी यदि है तो उसको समय से पूरा किया जा सके। -रणधीर सिंह, अधीक्षक, रेलवे स्टेशन नरवाना

01जेएनडी36-रेलवे स्टेशन पर बने शेड की जांच करती टीम। संवाद