सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Artificial jewellery gains popularity during wedding season, markets are abuzz

Kaithal News: शादी सीजन में आर्टिफिशियल जूलरी की बढ़ी चमक, बाजारों में रौनक

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल Updated Thu, 13 Nov 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
Artificial jewellery gains popularity during wedding season, markets are abuzz
दुकान पर रखीं आर्टिफिशियल ज्वैलरी । संवाद - फोटो : samvad
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos


कैथल। शादी-विवाह के सीजन की शुरुआत के साथ ही बाजारों में आर्टिफिशियल जूलरी की चमक बढ़ गई है। नेकलैस, कंगन, झुमके और मांग टीके जैसे आकर्षक आभूषण महिलाओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

शहर के छात्रावास रोड, तलाई बाजार, रेलवे रोड, कमेटी चौक और ऋषि नगर में इन दिनों खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है। दुकानों की रोशनी, रंगीन डिस्प्ले और नई डिजाइनों ने बाजारों की रौनक को दोगुना कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दुकानदारों के अनुसार, इस बार आर्टिफिशियल जूलरी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महिलाओं में इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण इसका आकर्षक लुक, सस्ती कीमत और हर ड्रेस से मेल खाने की सुविधा है। सोने-चांदी के बढ़ते दामों ने आम ग्राहकों को इन जूलरी सेट्स की ओर खींचा है, जो हर अवसर और बजट में आसानी से उपलब्ध हैं।

मोहित ज्वैलर्स के अनुसार, इस सीजन में ऑक्सीडाइज्ड जूलरी, कुंदन सेट, मोती जड़े नेकलैस और ब्राइडल डिजाइन की सबसे ज्यादा मांग है। शादी और तिलक समारोहों के लिए महिलाएं ट्रेंडी डिजाइन पसंद कर रही हैं। ग्राहक अब डिजाइन और रंगों में विविधता चाहते हैं, इसलिए हम हर हफ्ते नए स्टाइल मंगवा रहे हैं।

हर बजट के लिए विकल्प ः

बाजार में चल रहे आकर्षक डिस्काउंट ऑफर और नई डिजाइनों की आमद ने कारोबारियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। उनका कहना है कि अगर यही रुझान जारी रहा तो यह शादी सीजन जूलरी कारोबार के लिए बेहद लाभदायक रहेगा।


हर बजट के लिए विकल्प

बाजार में हर वर्ग के ग्राहकों के लिए कई विकल्प मौजूद हैं।

बजट श्रेणी (100-500 रुपये): झुमके, चेन और पेंडेंट सेट - रोजमर्रा के उपयोग के लिए उपयुक्त।

मध्यम श्रेणी (500–1000 रुपये) : पार्टी वियर नेकलैस और सेट - युवतियों में लोकप्रिय।

ब्राइडल श्रेणी (1000-5000 रुपये): एक ग्राम गोल्ड फिनिश, कुंदन और अमेरिकन डायमंड ज्वैलरी – सबसे अधिक बिकाऊ।

बाजार में चल रहे आकर्षक डिस्काउंट ऑफर और नई डिजाइनों की आमद ने कारोबारियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। उनका कहना है कि अगर यही रुझान जारी रहा तो यह शादी सीजन ज्वैलरी कारोबार के लिए बेहद लाभदायक रहेगा।







ये कहती महिलाएं

अमनप्रीत कौर ने कहा- आजकल फैशन बहुत जल्दी बदलता है, इसलिए हर ट्रेंड के अनुसार नई ज्वैलरी लेना बेहतर रहता है। इससे हर ड्रेस के साथ नया लुक अपनाना आसान हो जाता है।



रूपल शर्मा का कहना है, आर्टिफिशियल ज्वैलरी अब हर उम्र की महिलाओं की पहली पसंद बन गई है। यह न केवल खूबसूरत लगती है बल्कि जेब पर भी भारी नहीं पड़ती।

दुकान पर रखीं आर्टिफिशियल ज्वैलरी । संवाद

दुकान पर रखीं आर्टिफिशियल ज्वैलरी । संवाद- फोटो : samvad

दुकान पर रखीं आर्टिफिशियल ज्वैलरी । संवाद

दुकान पर रखीं आर्टिफिशियल ज्वैलरी । संवाद- फोटो : samvad

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed