{"_id":"692df1c015e455a1e1083ba5","slug":"cold-wave-hits-temperature-reaches-111-degrees-kaithal-news-c-245-1-kht1010-141514-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: चलने लगी शीत लहर, तापमान 11.1 डिग्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: चलने लगी शीत लहर, तापमान 11.1 डिग्री
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जिले में सर्दी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। हवा चलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 109 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा सुधार दिखा रहा है।
कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि राज्य में मौसम आमतौर पर 3 दिसंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। 1 दिसंबर से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान वातावरण में नमी होने से उत्तर और पश्चिमी हरियाणा में अलसुबह हल्की धुंध रहने की आशंका है। दक्षिणी हरियाणा में हल्की से मध्यम धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है।
उत्तर और उत्तर-पश्चिमी शीत हवा हल्की से मध्यम गति से चलने की संभावना है, जिससे सुबह-शाम ठंड बनी रहेगी और दिन में धूप खिली रहने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। बीच-बीच में हल्के बादल और रात्रि तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, लेकिन 3 दिसंबर के बाद तापमान गिरेगा।
सर्दी और धूप के इस बदलाव से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। सबसे अधिक शिकायतें खांसी की आ रही हैं, जो ठीक होने में पांच से सात दिन ले रही है। इसके अलावा लोगों को गले में खराश, नजला और सांस संबंधी परेशानियां भी बढ़ रही हैं।
मौसम के बदलाव में साइक्लोन दित्वाह का असर
तमिलनाडु तट से टकराए साइक्लोन दित्वाह और उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव ने उत्तर भारत के मौसम में अचानक बदलाव ला दिया है। आने वाले दिनों में ठंडी हवा के चलते मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में आए साइक्लोन दित्वाह ने दक्षिण भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं के बाद उत्तर भारत के मौसम तंत्र पर भी अप्रत्यक्ष प्रभाव डाला है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से यहां में तापमान में बदलाव की स्थिति बनी हुई है। इसी वजह से सुबह और रात की ठंड में इजाफा हुआ है।
हवा के साथ मौसम कुछ ठंडा रहेगा। बुधवार को भी दिन में हल्की धूप और अच्छा मौसम, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो सकती है। आसमान ज्यादातर साफ़, हल्की धुंध बनी रह सकती है। दोपहर में हल्की धूप लोगों को गर्माहट देगी, लेकिन सुबह-शाम ठंड महसूस होगी। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, मौसम विशेषज्ञ
Trending Videos
कैथल। जिले में सर्दी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। हवा चलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 109 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा सुधार दिखा रहा है।
कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि राज्य में मौसम आमतौर पर 3 दिसंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। 1 दिसंबर से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान वातावरण में नमी होने से उत्तर और पश्चिमी हरियाणा में अलसुबह हल्की धुंध रहने की आशंका है। दक्षिणी हरियाणा में हल्की से मध्यम धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर और उत्तर-पश्चिमी शीत हवा हल्की से मध्यम गति से चलने की संभावना है, जिससे सुबह-शाम ठंड बनी रहेगी और दिन में धूप खिली रहने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। बीच-बीच में हल्के बादल और रात्रि तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, लेकिन 3 दिसंबर के बाद तापमान गिरेगा।
सर्दी और धूप के इस बदलाव से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। सबसे अधिक शिकायतें खांसी की आ रही हैं, जो ठीक होने में पांच से सात दिन ले रही है। इसके अलावा लोगों को गले में खराश, नजला और सांस संबंधी परेशानियां भी बढ़ रही हैं।
मौसम के बदलाव में साइक्लोन दित्वाह का असर
तमिलनाडु तट से टकराए साइक्लोन दित्वाह और उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव ने उत्तर भारत के मौसम में अचानक बदलाव ला दिया है। आने वाले दिनों में ठंडी हवा के चलते मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में आए साइक्लोन दित्वाह ने दक्षिण भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं के बाद उत्तर भारत के मौसम तंत्र पर भी अप्रत्यक्ष प्रभाव डाला है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से यहां में तापमान में बदलाव की स्थिति बनी हुई है। इसी वजह से सुबह और रात की ठंड में इजाफा हुआ है।
हवा के साथ मौसम कुछ ठंडा रहेगा। बुधवार को भी दिन में हल्की धूप और अच्छा मौसम, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो सकती है। आसमान ज्यादातर साफ़, हल्की धुंध बनी रह सकती है। दोपहर में हल्की धूप लोगों को गर्माहट देगी, लेकिन सुबह-शाम ठंड महसूस होगी। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, मौसम विशेषज्ञ