{"_id":"692df03d93d480214e01e429","slug":"prime-ministers-swadeshi-bharat-abhiyan-is-the-foundation-stone-of-self-reliant-india-ayush-garg-kaithal-news-c-245-1-kht1011-141498-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रधानमंत्री का स्वदेशी भारत अभियान आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला : आयुष गर्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रधानमंत्री का स्वदेशी भारत अभियान आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला : आयुष गर्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
बैठक के बाद मौजूद भाजपा कैथल शहरी मण्डल के सदस्य।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। भाजपा कैथल शहरी मंडल की आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत संगठनात्मक बैठक रविवार को डेरा सूरजकुंड परिसर में महंत रमनपुरी के सान्निध्य में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष आयुष गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वदेशी भारत अभियान आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है।
इससे पूर्व बैठक में पहुंचने पर मंडल अध्यक्ष आयुष गर्ग ने पूरी टीम के साथ अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्त वक्ता के रूप में रघुवीर फौजी ने अपने संबोधन में विदेशी वस्तुओं का त्याग करने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया।
मंडल अध्यक्ष आयुष गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी भारत अभियान के उद्देश्य बताए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश के लघु उद्योगों को उन्नति मिलेगी और नए रोजगार अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि हर घर स्वदेशी अभियान सामूहिक शक्ति और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। यह अभियान केवल आर्थिक स्वावलंबन का प्रयास नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत, ग्रामीण उद्योगों और स्थानीय कौशल के संरक्षण से भी गहराई से जुड़ा है।
बैठक में उपस्थित लोगों ने स्वदेशी सामान अपनाने और उसके प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महंत रमनपुरी, मंडल अध्यक्ष आयुष गर्ग, रघुवीर फौजी, रविंद्र धीमान, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन यशपाल प्रजापति, मंडल महामंत्री रविंद्र गिल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
कैथल। भाजपा कैथल शहरी मंडल की आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत संगठनात्मक बैठक रविवार को डेरा सूरजकुंड परिसर में महंत रमनपुरी के सान्निध्य में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष आयुष गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वदेशी भारत अभियान आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है।
इससे पूर्व बैठक में पहुंचने पर मंडल अध्यक्ष आयुष गर्ग ने पूरी टीम के साथ अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्त वक्ता के रूप में रघुवीर फौजी ने अपने संबोधन में विदेशी वस्तुओं का त्याग करने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडल अध्यक्ष आयुष गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी भारत अभियान के उद्देश्य बताए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश के लघु उद्योगों को उन्नति मिलेगी और नए रोजगार अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि हर घर स्वदेशी अभियान सामूहिक शक्ति और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। यह अभियान केवल आर्थिक स्वावलंबन का प्रयास नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत, ग्रामीण उद्योगों और स्थानीय कौशल के संरक्षण से भी गहराई से जुड़ा है।
बैठक में उपस्थित लोगों ने स्वदेशी सामान अपनाने और उसके प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महंत रमनपुरी, मंडल अध्यक्ष आयुष गर्ग, रघुवीर फौजी, रविंद्र धीमान, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन यशपाल प्रजापति, मंडल महामंत्री रविंद्र गिल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।