माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। नियम 134ए के तहत दाखिलों को लेकर अभी तक शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों के बीच टकराव खत्म नहीं हुआ है। समाधान न निकलने पर स्कूल मनमानी पर अड़े हैं। अभिभावक अपने बच्चों के स्कूल में दाखिला कराने को लेकर धक्के खाने को मजबूर हैं।
रोजाना अभिभावक पहले स्कूलों में जाते हैं, वहां सुनवाई नहीं होती तो फिर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में गुहार लेकर पहुंचते हैं। लेकिन अब वहां भी सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में सोमवार को अभिभावक एकत्रित होकर सेक्टर-12 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के कार्यालय में पहुंचे।
यहां अभिभावकों ने डीईओ से दाखिले की गुहार लगाते हुए कहा कि स्कूल संचालकों की आनाकानी के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वे पिछले स्कूलों से भी एसएलसी कटवा चुके हैं और आवंटित हुए नए स्कूल दाखिला नहीं दे रहे हैं। डीईओ राजपाल चौधरी ने उच्च अधिकारियों की बैठकों का हवाला देते हुए अभिभावकों को शांत किया। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में देरी हुई है। लेकिन उच्च अधिकारी प्रयासरत हैं। अभिभावक सब्र रखें, दाखिला सभी बच्चों को मिलेगा।
122 विद्यार्थियों को मिला दाखिला
कुछ छोटे स्कूलों ने 134ए के तहत दस्तावेज पूरे होने पर बच्चों को दाखिला देना भी शुरू कर दिया है। सोमवार शाम तक 122 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ। इनका ब्यौरा भी पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है। जबकि जिले के सभी छह खंडों के 361 स्कूलों में 134ए के तहत 2765 विद्यार्थियों को स्कूल आवंटित हुए हैं।
दो सप्ताह से चक्कर काट रहे हैं, सीएम के पास भी गुहार लेकर गए थे। अभी तक बच्चों को दाखिले नहीं मिले।
- वंदना, गोशाला रोड
रोजाना पहले स्कूल और बाद में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जा रहे हैं। कहीं सुनवाई नहीं हो रही।
- ज्योति, मीराघाटी
कई दिनों से अपना काम छोड़कर बच्चों के लिए परेशान घूम रहे हैं। स्कूल वाले दाखिला नहीं देते। विभाग में भी कोई नहीं सुनता।
- निम्मी देवी, शिव कॉलोनी
अधिकारी आश्वासन दे देते हैं। लेकिन दाखिला नहीं मिलता। पिछले स्कूल से भी बच्चों का नाम कट गया। ऐसे में परीक्षा भी नहीं दे पाए।
- ममता, जाटो गेट
गाइडलाइन का कर रहे इंतजार : शिक्षा अधिकारी
उच्च स्तर पर स्कूल एसोसिएशन और अधिकारियों की बैठकें हो रही हैं। निदेशालय से गाइडलाइन आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। दाखिलों की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। कुछ स्कूलों ने दाखिले देने शुरू कर दिए हैं। अभिभावक धैर्य रखें, पात्रता के अनुसार सभी को दाखिला मिलेगा।
-राजपाल, जिला शिक्षा अधिकारी
भुगतान होने के बाद ही देंगे दाखिले : सहोदय
विभाग ने दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उच्च स्तर पर हुई बैठकों में अभी तक कोई निर्णय नहीं निकला। इसके निर्णय आने के बाद ही स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। स्कूलों की पिछली फीस भी नहीं मिली है। अभी तक खातों में पैसे नहीं आए हैं।
- डॉ. राजन लांबा, अध्यक्ष, सहोदय स्कूल कांप्लेक्स