{"_id":"6914f14466dd80b30b0f30c9","slug":"applications-for-divyang-kalyan-puraskar-till-20-karnal-news-c-18-knl1008-779614-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: दिव्यांग कल्याण पुरस्कार के लिए आवेदन 20 तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: दिव्यांग कल्याण पुरस्कार के लिए आवेदन 20 तक
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल। वर्ष 2025-26 के लिए दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (एसईडब्ल्यूए) विभाग हरियाणा की ओर से जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं अपनी उपलब्धियों और प्रमाणपत्रों सहित पूर्ण विवरण पोर्टल https://award.socialjusticehry.gov.in पर 20 नवम्बर तक अपलोड कर सकते हैं। साथ ही आवेदन संबंधित जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं। पुरस्कारों की राशि 15,000 से 50,000 तक निर्धारित की गई है, प्रशस्तिपत्र, मेडल और मानपत्र भी दिए जाएंगे। आवेदन से संबंधित जानकारी https://socialjusticehry.gov.in/notifications-order पर उपलब्ध हैं। संवाद
Trending Videos