{"_id":"691629f8787f5f9e090a1537","slug":"construction-in-three-illegal-colonies-demolished-karnal-news-c-18-knl1008-779866-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: तीन अवैध कॉलोनियों में निर्माण किया ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: तीन अवैध कॉलोनियों में निर्माण किया ध्वस्त
विज्ञापन
तीन अवैध कॉलोनियों में निर्माण किया ध्वस्त
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। जिला नगर योजनाकार करनाल की टीम ने वीरवार को शहरी क्षेत्र के आसपास अनधिकृत रूप से विकसित हो रहीं तीन कॉलोनियों पर कार्रवाई की। इन कॉलोनियों में पुलिस बल की मौजूदगी में भवनों की डीपीसी व सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया।
शहरी क्षेत्र के आसपास तेजी के साथ अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। बिना सरकार की अनुमति के ही प्लॉटिग की जा रही है। इसकी सूचना पर डीटीपी ने तीन अवैध कॉलोनियों में नोटिस चस्पा किया था। कॉलोनाइजरों ने नोटिस के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया तो वीरवार को टीम गठित करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ कार्रवाई शुरू की गई। पहली अवैध कॉलोनी, नगर की विकास कॉलोनी के निकट एक एकड़ क्षेत्र में काटी जा रही थी, यहां प्लाटिंग के बाद लोगों ने भवन बनाने के लिए 16 डीपीसी बनाई थी, जिन्हें तोड़ दिया गया। साथ ही जेसीबी से कच्ची व पक्की-सड़कों को भी ध्वस्त कर दिया गया।
दूसरी अवैध कॉलोनी मंगलपुर गांव में दनियालपुर रोड पर लगभग 1.5 एकड क्षेत्र में मिलीं जिसमें सभी कच्ची सड़कों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा तीसरी अवैध कॉलोनी कटाबाग के साथ मिली, यहां भी सभी कच्ची सड़कों को ध्वस्त किया गया। डीटीपी ने बताया कि अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी करवाई जाएगी। उन्होंने अपील की कि वह डीलरों के जाल में न फंसें और शहर में बनी वैध कॉलोनियों में प्लाट खरीद कर घर बनाएं।
Trending Videos
करनाल। जिला नगर योजनाकार करनाल की टीम ने वीरवार को शहरी क्षेत्र के आसपास अनधिकृत रूप से विकसित हो रहीं तीन कॉलोनियों पर कार्रवाई की। इन कॉलोनियों में पुलिस बल की मौजूदगी में भवनों की डीपीसी व सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया।
शहरी क्षेत्र के आसपास तेजी के साथ अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। बिना सरकार की अनुमति के ही प्लॉटिग की जा रही है। इसकी सूचना पर डीटीपी ने तीन अवैध कॉलोनियों में नोटिस चस्पा किया था। कॉलोनाइजरों ने नोटिस के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया तो वीरवार को टीम गठित करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ कार्रवाई शुरू की गई। पहली अवैध कॉलोनी, नगर की विकास कॉलोनी के निकट एक एकड़ क्षेत्र में काटी जा रही थी, यहां प्लाटिंग के बाद लोगों ने भवन बनाने के लिए 16 डीपीसी बनाई थी, जिन्हें तोड़ दिया गया। साथ ही जेसीबी से कच्ची व पक्की-सड़कों को भी ध्वस्त कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी अवैध कॉलोनी मंगलपुर गांव में दनियालपुर रोड पर लगभग 1.5 एकड क्षेत्र में मिलीं जिसमें सभी कच्ची सड़कों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा तीसरी अवैध कॉलोनी कटाबाग के साथ मिली, यहां भी सभी कच्ची सड़कों को ध्वस्त किया गया। डीटीपी ने बताया कि अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी करवाई जाएगी। उन्होंने अपील की कि वह डीलरों के जाल में न फंसें और शहर में बनी वैध कॉलोनियों में प्लाट खरीद कर घर बनाएं।