संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगी है लेकिन मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। सोमवार को कोरोना के 137 केस आए हैं। वहीं 267 मरीज ठीक भी हो गए हैं। जबकि एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। ऐसे में कोरोना के 2477 सक्रिय केस हैं। अब तक 575 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2284 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 681407 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें अब तक 46241 पॉजिटिव केस आए थे, इनमें से 43189 मरीज ठीक होकर घर चले गए।
डॉक्टर लगातार हो रहे संक्रमित
डॉक्टर भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले, इनमें दो डॉक्टर कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के है। एक डॉक्टर सेक्टर-6 डिस्पेंसरी का है। तीन पुलिसकर्मी, 10 विद्यार्थी, एएनएम, कैदी, बैंक कर्मी, प्रोफेसर आदि भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
28 लोगों ने नहीं लगवाया था टीका
कोरोना से संक्रमित होने वाले 87 मरीजों ने वैक्सीन लगवाई थी। 22 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहली डोज लगवाई है और 28 लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। 128 पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेट किया गया। वहीं दो को जिला जेल में आइसोलेट किया गया है। 5 पॉजिटिव मरीज प्राइवेट अस्पताल में दाखिल हैं।
इस माह ऐसे पकड़ी थी कोरोना ने रफ्तार
तारीख पॉजिटिव केस मौत
6 107 1
7 142 0
8 199 0
9 181 0
10 171 0
11 349 0
12 372 0
13 285 0
14 607 2
15 389 2
16 360 0
17 284 1
18 484 4
19 437 2
20 482 1
21 443 1
22 340 3
23 208 2
24 137 1