{"_id":"6914f10962b7f9a00e0d0cca","slug":"dayal-singh-school-sector-7-won-the-competition-by-78-runs-karnal-news-c-18-knl1008-779317-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: दयाल सिंह स्कूल, सेक्टर-7 ने 78 रन से जीती स्पर्धा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: दयाल सिंह स्कूल, सेक्टर-7 ने 78 रन से जीती स्पर्धा
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। प्रदेश स्तरीय 12वें सरदार दयाल सिंह मजीठिया इंटर-दयाल सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को हो गया। दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 ने दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, जगाधरी को 78 रन से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगाधरी की टीम को 89 रन के स्कोर पर रोक दिया। मेजबान टीम के बल्लेबाज अनमोल ने 77 रन बनाए और अंशुल ने तीन विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में योगदान किया।
इस मौके पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर रणधीर सिंह ने कहा कि खेल केवल जीतने या हारने का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व सीखने का सर्वोत्तम मार्ग है। दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 के खिलाड़ियों ने जिस समर्पण और टीम भावना का प्रदर्शन किया, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। प्रतियोगिता के बेस्ट बल्लेबाज का खिताब दक्ष पलहेड़ी, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत को दिया गया।
बेस्ट बॉलर का खिताब तेजस गौतम दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 को और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अंशुल दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 को दिया गया। रनर-अप टीम के रूप में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, पानीपत को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने यह सिद्ध किया है कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी हैं। यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि मेहनत, लगन और टीमवर्क की मिसाल है।
Trending Videos
करनाल। प्रदेश स्तरीय 12वें सरदार दयाल सिंह मजीठिया इंटर-दयाल सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को हो गया। दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 ने दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, जगाधरी को 78 रन से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगाधरी की टीम को 89 रन के स्कोर पर रोक दिया। मेजबान टीम के बल्लेबाज अनमोल ने 77 रन बनाए और अंशुल ने तीन विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में योगदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर रणधीर सिंह ने कहा कि खेल केवल जीतने या हारने का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व सीखने का सर्वोत्तम मार्ग है। दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 के खिलाड़ियों ने जिस समर्पण और टीम भावना का प्रदर्शन किया, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। प्रतियोगिता के बेस्ट बल्लेबाज का खिताब दक्ष पलहेड़ी, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत को दिया गया।
बेस्ट बॉलर का खिताब तेजस गौतम दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 को और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अंशुल दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 को दिया गया। रनर-अप टीम के रूप में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, पानीपत को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने यह सिद्ध किया है कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी हैं। यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि मेहनत, लगन और टीमवर्क की मिसाल है।